T+0 Settlement Stocks: कल से T+0 सेटलमेंट... बदलेगा ट्रेडिंग का तरीका, 25 शेयरों की लिस्‍ट भी हुई जारी

T+0 सेटलमेंट अभी पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है. चुनिंदा शेयरों के साथ ही कुछ घंटे के लिए यह नियम लागू होगा. अगर ये सफल रहा तो इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा.

Advertisement
T+0 सेटलमेंट नियम  T+0 सेटलमेंट नियम

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

कल से शेयर बाजार में T+0 सेटलमेंट का नियम लागू होने वाला है. भारतीय बाजार रेग्‍युलेटर सेबी (Stock Market Regulator SEBI) की ओर से पेश किया गया यह नियम पहले 25 शेयरों पर लागू किया जाएगा. इसका मतलब है कि इन 25 शेयर के खरीद या बिक्री पर सेम डे सेटलमेंट किया जाएगा. बाकी के शेयरों पर T+1 नियम लागू किया जाएगा. 

Advertisement

एक्सचेंज पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, T+0 सेटलमेंट की टाइमिंग- 9:15 बजे से 1:30 बजे तक ही रहेगी. इस दौरान किए जाने वाले सौदे T+0 में सेटेल किया जाएगा. आपको बता दें कि T+0 सेटलमेंट अभी पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है. यानी चुनिंदा शेयरों के साथ ही कुछ घंटे के लिए यह नियम लागू होगा. एक्‍सचेंज की भाषा में इसे बीटी वर्जन कहा जा सकता है. 

25 शेयरों की लिस्‍ट हुई जारी 
वहीं बीएसई ने T+0 सेटलमेंट बीटा वर्जन के लिए 25 शेयरों की लिस्‍ट भी जारी की है. इसमें अंबुजा सीमेंट, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, BPCL, बिड़ला सॉफ्ट, सिप्ला, कॉफार्ज, डिवीज लैब्स, हिंडाल्को, इंडियन होटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, LIC हाउसिंग, एलटीआई माइंडट्री, MRF, नेस्ले इंडिया, NMDC, ONGC, पेट्रोनेट एलएनजी, संवर्धन मदरसन, SBI, टाटा कॉम्युनिकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और वेदांता शामिल है.

Advertisement

पूरी तरह से लागू हो सकता है T+0 सेटलमेंट 
T+1 सेटलमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें जो नियम अभी लागू हैं, वह आगे भी लागू रहेंगे. पहले की तरह T+1 सेटलमेंट सिस्टम चलता रहेगा. इसपर जो चार्जेस लागू हैं वो T+0 में भी लागू रहेंगे. इनमें ट्रांजेक्‍शन चार्ज, सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स आदि शामिल हैं. सेबी ने कहा है कि अगर T+0 सेटलमेंट का पायलट प्रोजेक्‍ट सफल रहता है तो इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. 

क्‍या है T+0 सेटलमेंट न‍ियम? 
15 मार्च को SEBI ने टी प्‍लस जीरो सेटलमेंट के बीटा वर्जन की मंजूरी दे दी थी, जिसे 28 मार्च यानी कल से लागू किया जाएगा. इस नए नियम के मुताबिक, अगर आप किसी भी शेयर की खरीदारी या बिक्री करते हैं तो उसी दिन आपके डीमैट अकाउंट में पैसा आ जाएगा. इसके लिए आपको अगले दिन के इंतजार की आवश्‍यकता नहीं होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement