'आकर्षक बन रहा भारतीय शेयर बाजार, लेकिन...' मार्केट दिग्‍गज ने लगा दिया ये अनुमान

बाजार के दिग्गज का मानना ​​है कि फार्मा सेक्टर इस समय 'बेहतरीन स्थिति' में है. उन्होंने कहा, 'भारत फार्मा सेक्‍टर में एक बड़ा प्‍लेयर है. हम मुख्य रूप से जेनेरिक दवाओं का निर्यात कर रहे हैं.

Advertisement
Stock Market Rally Stock Market Rally

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस बीच, दिग्‍गज निवेशक ने इस मार्केट को लेकर 'स्‍मार्ट' इन्‍वेस्‍टर्स को बड़ी सलाह दी है. उनका कहना है कि वैल्‍यूवेशन मामले में भारतीय शेयर बाजार आकर्षक बनता जा रहा है, लेकिन सभी सेक्‍टर्स में ऐसा नहीं है.  बाजार एक्‍सपर्ट अरुण केजरीवाल ने कहा कि केवल लार्ज कैप सेक्‍टर ऐसा है, जहां जल्‍द ही खरीदारी की जा सकती है. 

Advertisement

केजरीवाल ने मंगलवार को बिजनेस टुडे से बातचीत में कहा कि मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं कि आप कल बाजार में जाकर खरीदारी करें. लेकिन, किसी समय भारत की अर्थव्यवस्था द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ लॉन्‍ग टर्म में दिखाई देंगे. समझदार निवेशक कम से कम लार्ज-कैप सेगमेंट में दांव लगाने की सोच सकते हैं. 

ये सेक्‍टर्स करेंगे अच्‍छे परफॉर्म! 
बाजार के दिग्गज का मानना ​​है कि फार्मा सेक्टर इस समय 'बेहतरीन स्थिति' में है. उन्होंने कहा, 'भारत फार्मा सेक्‍टर में एक बड़ा प्‍लेयर है. हम मुख्य रूप से जेनेरिक दवाओं का निर्यात कर रहे हैं. जेनेरिक दवाओं के लिए हाई टैरिफ लगाया जाता है, जिसका भुगतान कंपनी को नहीं, बल्कि कंज्‍यूमर को करना होता है.' 

इसके अलावा, केजरीवाल ने बैंकिंग सेक्‍टर के अच्छी स्थिति में रहने का अनुमान लगाया. उन्‍होने कहा,  'यह एक और सेक्‍टर है जहां आपको ज्‍यादा रिस्‍क नहीं उठाना पड़ेगा. यहां कुछ बड़े-कैप स्टॉक हैं जिन पर ध्यान दिया जा सकता है. अगर आप निफ्टी पर कोई अच्‍छा कदम उठा रहे हैं, तो यह बीएफएसआई की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता. बैंकिंग के भीतर, कोई हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट पर भी नजर रख सकते हैं.'

Advertisement

मिड- और स्मॉल-कैप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये आम तौर पर हाई रिस्‍क और हाई रिटर्न वाले आइटम होते हैं. लेकिन जब हालात खराब होते हैं, तो आपको सेफ्टी की ओर बढ़ने की जरूरत होती है, जो केवल लार्ज कैप ही दे सकते हैं. पिछले साढ़े चार सालों में मजबूत रैली और पिछले चार से पांच महीनों में तेज गिरावट देखने के बाद अब यह आपके पोर्टफोलियो को फिर से बनाने का सवाल है. ऐसी स्थिति में आपको मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप सेगमेंट में जो कुछ भी होल्ड किया है, उसके बारे में कुछ कठोर फैसले लेने होंगे और यह तय करना होगा कि आपने उन शेयरों को फंडामेंटल के तौर पर खरीदा है या मोमेंटम प्ले के तौर पर.

फंडामेंट मजबूत शेयरों का क्‍या करें? 
अगर आपने उन्हें फंडामेंटल प्ले के तौर पर खरीदा है, तो मेरा सुझाव है कि आप उन्हें होल्ड करना जारी रख सकते हैं, क्योंकि किसी समय, अच्छी वैल्यू हमेशा गिरावट के बाद भी फिर से पहचान हासिल कर लेती है. अगर आप मोमेंटम प्ले में फंस गए हैं, तो बाजार में तेजी आने पर भी कोई आपकी मदद नहीं कर सकता. हर बार मोमेंटम रैली के दौरान नए स्टॉक मोमेंटम प्ले बन जाते हैं. पुराने स्टॉक आमतौर पर कभी वापस नहीं आते.

Advertisement

पीएसयू शेयरों पर क्‍या बोले एक्‍सपर्ट 
PSU सेक्‍टर पर पूछे गए एक सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि पीएसयू क्षेत्र में तीन सेक्‍टर्स- रक्षा, रेलवे और बिजली हैं. मेरा मानना ​​है कि रिटेल निवेशकों या नए निवेशकों ने यहीं अपना पैसा लगाया और शेयर खरीदे हैं. इनमें से कुछ शेयरों की कीमत साढ़े तीन साल में 7 गुना तक बढ़ गई. ये शेयर हद से ज्‍यादा ही चढ़ गए. उन्होंने यह भी कहा कि इन काउंटर्स में अभी भी कुछ समस्याएं बाकी हो सकती हैं.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement