पहले ही टैरिफ की मार से बेहाल बाजार का RBI रेट कट पर ऐसा है रिएक्शन, देखें ताजा अपडेट

Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी पर फिर ब्रेक लगा नजर आया है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की. बाजार पर RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के राहत भरे फैसले का असर भी नहीं दिखा और BSE Sensex 400 अंक तक फिसल गया.

Advertisement
शेयर बाजार में फिर आई गिरावट शेयर बाजार में फिर आई गिरावट

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

ट्रंप टैरिफ और मंदी की आशंकाओं के बीच एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Fall) पर भी देखने को मिला है और इसमें मंगलवार को आई तेजी पर फिर ब्रेक लगा नजर आया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर ऐसे समय में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में कटौती का तोहफा देता है, तो गिरावट पर ब्रेक लग सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और Repo Rate में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के (RBI Cuts Repo Rate) ऐलान के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

Advertisement

बता दें कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन Sensex-Nifty ने फिर रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की. BSE Sensex को खुलने के साथ ही 440 अंक तक फिसल गया. बता दें कि एशियाई बाजारों में जापान से लेकर हांगकांग तक के मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और गिफ्टी निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटा है. इस बीच फार्मा शेयरों में बड़ी गिरावट आई. बता दें कि सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा ऐलान किए जाने के बाद भी Sensex जहां 400 अंक, तो Nifty 150 अंक की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था. 

रेड जोन में कारोबार की शुरुआत
बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार की शुरुआत रेड जोन में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,227.08 के मुकाबले गिरकर 74,103 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 440 अंक से ज्यादा फिसलकर 73,700 के लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और NSE Nifty अपने पिछले बंद 22,535.85 के लेवल से फिसलकर 22,460.30 पर खुला और कुछ ही देर में ये भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए 22,357 तक फिसल गया.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में जहां HUL, Kotak Mahindra Bank, Asian Paints, Maruti Suzuki, Tata Motors के शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं Dr Reddy's Labs, HCL Tech, Tech Mahindra, Cipla और ONGC के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए.

विदेशों से मिल रहे थे निगेटिव संकेत
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के निगेटिव संकेत पहले से ही एशियाई बाजारों से मिल रहे हैं. Aisa's Share Market पर नजर डालें, तो जापान के शेयर मार्केट प्रमुख इंडेक्स Nikkei करीब 3 फीसदी या 900 अंक की गिरावट लेकर 32,147 पर कारोबार करता नजर आ रहा था, तो वहीं हांगकांग का Hang Sang Index 2 फीसदी के आस-पास टूटा और ये 290 अंक की गिरावट के साथ 19,837 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा साउथ कोरिया का Kospi भी रेड जोन में है. ये एक फीसदी से ज्यादा फिसलकर 2311 पर कारोबार कर रहा था. 

आज ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
शेयर बाजार में आई गिरावट में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों बात करें, तो बीएसई लार्जकैप में शामिल Tata Steel Share (3%), Tech Mahindra Share (2.85%), Infosys Share (2.30%) और HCL Tech Share (2%) की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में Mphasis Share (4%), Biocon Share (3.86%), IPCA Lab Share (3.50%) और Oil India Share (3%) फिसलकर ट्रेड कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में BlueJet Share 7.32% तो Goldiam Share 6.50% गिरकर कारोबार करता नजर आया.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement