Stock Market Crash Viral Memes: 'क्‍यों आ गया मैं इस नरक में' बाजार में गिरावट पर वायरल हुए कुछ ऐसे मीम्‍स!

स्‍टॉक मार्केट गिरावट के बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्‍स वायरल हो रहे हैं. एक रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें लिखा, क्‍यों आ गया मैं इस नरक में...? ऐसे ही एक ने पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, थोड़ा नीचे, थोड़ा नीचे बोलकर कितना नीचे लेकर आ गया...

Advertisement
Stock Market Crash Stock Market Crash

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले 6 कारोबारी दिनों से लगातार गिरावट जारी है और यह गिरावट कोई मामूली नहीं है. निवेशकों को हर दिन 5 से 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बीच, आज यानी 13 अक्‍टूबर को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) देखने को मिली है. 50 शेयरों वाला निफ्टी 324 अंक टूटकर 23,559 पर क्‍लोज हुआ. वहीं सेंसेक्‍स (Sensex) 984 अंक गिरकर 77,690 लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में भी 1000 अंकों की गिरावट आई है. 

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Crash) के बीच सोशल मीडिया पर मीम्‍स खूब वायरल हो रहे हैं. यूजर्स मूवीज के क्लिप और फोटो शेयर करते हुए भारतीय शेयर बाजार में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स, विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशकों की स्थिति को दिखाने की कोशिश की है. एक रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें लिखा, क्‍यों आ गया मैं इस नरक में...? ऐसे ही एक ने पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, थोड़ा नीचे, थोड़ा नीचे बोलकर कितना नीचे लेकर आ गया... 

डेढ़ महीने से जारी है गिरावट का खेल
शेयर बाजार में भले ही बीते दो दिनों से लगातार बड़ी गिरावट आ रही है, लेकिन एक-दो दिनों को छोड़ दें, तो पिछले करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बाजार टूटने का सिलसिला जारी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अवधि में Nifty अपने 52 वीक के हाई लेवल 26,277 से करीब 10 फीसदी टूट चुका है. वहीं दूसरी ओर Sensex की अगर बात करें, तो ये अपने ऑल टाइम हाई 85,978 से 8,288 अंक तक गिर गया है. 

Advertisement

कल 5 तो आज 8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा! 
शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के चलते बीएसई के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी और BSE MCap घटकर 4.38 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया था. लेकिन आज एक और बड़ी गिरावट के बीच ये एक झटके में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया और गिरकर 4,30,36,059 करोड़ रुपये रह गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement