Stock Market Crash: क्या अमेरिका है वजह? बाजार में कोहराम... सेसेंक्स 1100 अंक गिरा, Airtel का शेयर बिखरा

BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए.  TCS, HDFC Bank, RIL और नेस्‍ले जैसे शेयर भारी गिरावट पर रहे. शेयर बाजार में गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप में करीब 3  लाख करोड़ की गिरावट आई है और यह घटकर 257 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement
Stock Market Fall Stock Market Fall

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स (Sensex) 1064 अंक या 1.30%  टूटकर 80,684.45 पर बंद हुआ. वहीं Nifty50 इंडेक्‍स 332 अंक या 1.35% गिरकर 24,336 पर क्‍लोज हुआ. निफ्टी 50 के 48 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 शेयर मामूली मुनाफे पर हैं. श्रीराम फाइनेंस 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरा है. वहीं Bharti Airtel के शेयर 3 फीसदी, RIL के शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा और टीसीएस के शेयर 2 फीसदी गिर चुके हैं. 

Advertisement

BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए.  TCS, HDFC Bank, RIL और नेस्‍ले जैसे शेयर भारी गिरावट पर रहे. शेयर बाजार में गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप में करीब 3  लाख करोड़ की गिरावट आई है और यह घटकर 257 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

क्‍यों टूट रहा शेयर बाजार? 

  1. कल होने वाली फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं, जिसमें केंद्रीय बैंक की दर-कटौती की दिशा के बारे में संकेत मिलने की उम्मीद है. 
  2. सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में चीन की खपत उम्मीद से ज़्यादा धीमी रही. खुदरा बिक्री में सिर्फ 3% की वृद्धि हुई. यह मंदी वैश्विक कमोडिटी मांग को प्रभावित कर सकती है, जिससे भारत में धातु, ऊर्जा और ऑटो क्षेत्रों के लिए जोखिम पैदा हो सकता है. 
  3. डॉलर इंडेक्‍स 106.77 पर स्थिर रहा, लेकिन इस साल 5% की बढ़त के लिए ट्रैक पर बना हुआ है. एक मजबूत डॉलर भारतीय इक्विटी के लिए विदेशी निवेशकों की रुचि को कम कर रहा है. 
  4. नवंबर में भारत का वस्तु व्यापार घाटा बढ़कर 37.84 बिलियन डॉलर के हाई लेवल पर पहुंच गया, जो अक्टूबर में 27.1 बिलियन डॉलर था, क्योंकि देश का आयात बिल बढ़ गया और निर्यात में गिरावट आई. 
  5. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी गई, ग्‍लोबल गिरावट के बाद, क्योंकि व्यापारी इस सप्ताह केंद्रीय बैंक की बैठकों के लिए तैयार हैं. यू.एस. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है, जबकि बैंक ऑफ जापान द्वारा अपने मौजूदा रुख को बनाए रखने की संभावना है. 

10 स्‍टॉक में सबसे ज्‍यादा गिरावट 
Shreram Finance के शेयर 4.44 फीसदी गिरकर 3000 रुपये पर है. प‍िडिलाइट के शेयर 3.16 फीसदी गिरे हैं, भारती एयरटेल के शयेर भी 3 प्रतिशत गिरे हैं. एल एंड टी फाइनेंस के शेयरों में भी 3.10 फीसदी की कमी आई है.

Advertisement

ऑयल इंडिया के शेयर में 3 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 2.68 फीसदी, ब्‍लू स्‍टार के शेयर में 3.46 फीसदी, बीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 2.90 फीसदी और ज्‍योति लैब्‍स के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. जबकि महानगर गैस भी 3 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement