Stock Market Crash: अचानक शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का... ये 3 कारण

मिडकैप, स्‍मॉलकैप और निफ्टी बैंक में दबाव के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. हैवीवेट शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है. IT स्‍टॉक में भी बिकवाली देखी जा रही है. US में अडानी के खिलाफ इरानी पेट्रोलियम को लेकर जांच शुरू हुई है, जिस कारण अडानी के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
शेयर बाजार में गिरावट शेयर बाजार में गिरावट

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी करीब 200 अंक टूट गया और Sensex करीब 750 अंक टूटा. सेंसेक्‍स 80,644.56 और Nifty अभी 24,521.10 पर करोबार कर रहा है. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 1 स्‍टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी है, बाकी 29 शेयर धराशायी हुए हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी पोर्ट में करीब 2.54 फीसदी की आई है. 

Advertisement

मिडकैप, स्‍मॉलकैप और निफ्टी बैंक में दबाव के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. हैवीवेट शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है. IT स्‍टॉक में भी बिकवाली देखी जा रही है. US में अडानी के खिलाफ इरानी पेट्रोलियम को लेकर जांच शुरू हुई है, जिस कारण अडानी के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पोर्ट के शेयर करीब 3 फीसदी तक टूट चुके हैं. 

इन शेयरों में ज्‍यादा हुई गिरावट 

  • सबसे ज्‍यादा गिरावट मिडकैप के शेयरों में आई है, जिसमें YES Bank के शेयर 10 फीसदी, OLA इलेक्ट्रिक के शेयर 7 फीसदी और सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर कारोबर कर रहे हैं. 
  • स्‍मॉल कैप में Reliance Power 4.57%, IFCI 3.07% और आईडीबीआई बैंक करीब 3 फीसदी टूटा है. 
  • लॉर्जकैप स्‍टॉक में ICICI Prudential 3.37%, अडानी पोर्ट 2.5 फीसदी और अडानी एनर्जी 2.26 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. 

1,732 शेयरों में उछाल 
बीएसई के 4,055 स्‍टॉक में से 1,732 शेयर तेजी पर रहे. जबकि 2,165 शेयरों में गिरावट रही और 158 शेयर अनचेंज रहे. 237 शेयरों में अपर सर्किट और 201 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. 98 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 28 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे. 

Advertisement

निवेशकों को तगड़ा नुकसान 
बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट आई है. कल कुल मार्केट कैप 445.50 लाख करोड़ रुपये था, जो आज करीब 2 लाख करोड़ घटकर 443.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

क्‍यों आई बड़ी गिरावट?
शेयर बाजार में आज गिरावट की बड़ी वजह ग्‍लोबली टैरिफ को लेकर दबाव रहा है. इसके अलावा, BSE पर सभी शेयर लाल निशान पर रहे, सिर्फ M&M के शेयर में तेजी रही. इसके अलावा, मिडकैप और IT स्‍टॉक में भारी दबाव देखने को मिला, निवेशकों ने मुनाफावसूली की.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement