Petrol-Diesel Price: भारत के इस पड़ोसी देश में पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल की कीमत 430 रुपये लीटर

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में पेट्रोल सस्ता हो गया है. श्रीलंका सरकार ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. जबकि डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके बाद श्रीलंका में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है.

Advertisement
Petrol Price in Sri Lanka Petrol Price in Sri Lanka

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

आर्थिक संकट से जूझ रहे भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में पेट्रोल की कीमत में राहत मिली है. महंगाई की मार झेल रहे श्रीलंका में पेट्रोल (Petrol Price in Sri lanka) में 40 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. 

श्रीलंका की सरकार ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. जिससे देश में पहली बार डीजल का भाव पेट्रोल की कीमत से अधिक हो गया. श्रीलंका में अब डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है.

Advertisement

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचन विजयशेखर ने शनिवार, 01 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि पेट्रोल की नई कीमत अब 410 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर होगी. बता दें कि पेट्रोल के भाव में कटौती से पहले पेट्रोल 450 श्रीलंका रुपये के भाव पर बिक रहा था.

वहीं, श्रीलंका में डीजल की कीमत अब भी 430 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. इस तरह डीजल की कीमत अब पेट्रोल से अधिक हो गई है. बता दें कि बीते महीने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने 4 महीने से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है. ऐसे में देश भर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement