ग्लोबल बाजारों में अच्छी तेजी, भारत में आज इस वजह से बंद है शेयर कारोबार 

वॉल स्ट्रीट की रिकॉर्ड तेजी का अनुसरण आज ज्यादातर एशियाई बाजारों ने भी किया. अमेरिका में महंगाई के बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई.

Advertisement
आज एनएसई, बीएसई में बंद है कारोबार (फाइल फोटो) आज एनएसई, बीएसई में बंद है कारोबार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • अमेरिका-एशिया के शेयर बाजार उछले
  • आज भारतीय बाजार में कारोबार बंद

अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजारों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. इसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख है. इधर भारत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की वजह से आज शेयर बाजार में कारोबार बंद है. 

अमेरिका में बढ़ते टीकाकरण और राहत पैकेज की वजह से मांग में बढ़त हुई है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जो अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है. लेकिन इससे एक्सपर्ट यह अंदाजा लगा रहे हैं कि आगे महंगाई उतनी नहीं बढ़ेगी जितनी आशंका थी. अमेरिका के S&P 500 में मंगलवार को 0.33 फीसदी की तेजी आई और यह रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स में 1.05 फीसदी की तेजी आई. 

Advertisement

 एशियाई बाजार भी हरे निशान में 

वॉल स्ट्रीट की रिकॉर्ड तेजी का अनुसरण आज ज्यादातर एशियाई बाजारों ने भी किया. सबसे ज्यादा 1.3 फीसदी की बढ़त हांगकांग के हैंग सेंग एक्सचेंज में देखी गई. अमेरिका में बेंचमार्क ट्रेजरी यील्ड में लगातार गिरावट आ रही है. 

हालांकि, जापान के निक्केई एक्सचेंज में 0.4 फीसदी की गिरावट देखी गई. कोरोना संक्रमण के फिर से उभार ने अर्थव्यवस्था के खुलने की संभावना धूमिल कर दी है. टोक्यो ओलंपिक के आयोजन में 100 दिन के करीब ही बचे हैं. 

जापान के बाहर के सबसे महत्वपूर्ण  MSCI के एशिया-प्रशांत शेयरों के इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई. चीन के ब्लू चिप इंडेक्स में 0.7 फीसदी  की तेजी आई. 

कल भारतीय बाजार में आई थी तेजी 

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 47,991.53 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 660.68 अंकों की तेजी के साथ 48,544.06 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक की तेजी के साथ 14,364.90 पर खुला और बढ़ते हुए 14,449.05 तक चला गया.कारोबार के अंत में निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 14,504.80 पर बंद हुआ. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement