शुक्रवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेंक्स 335 अंकों की गिरावट के साथ 48,881 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 14,471 पर खुला. कोरोना संकट के बढ़ने और अमेरिकी बाजारों में कल आई गिरावट की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार टूट गए. हालांकि दोपहर 12.30 बजे के बाद सेंसेक्स में सुधार होने लगा.
इसके बाद लगातार बढ़ते हुए सेंसेक्स तीन बजे के आसपास 761 अंकों की भारी उछाल के साथ 49,977.18 पर पहुंच गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंकों की बढ़त के साथ 14,788.25 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 641.72 अंकों की तेजी के साथ 49,858.24 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 186.15 अंकों की तेजी के साथ 14,744.00 पर बंद हुआ. सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में देखे गए. निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी आई.
बियानी में 10 फीसदी का लोअर सर्किट
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने एक आदेश में फ्यूचर रिटेल और रिलायंस समूह के 24713 करोड़ रुपये के डील पर रोक लगा दी है. यह फ्यूचर रिटेल के लिए एक बड़ा झटका है. इसकी वजह से कंपनी के शेयर आज टूटकर 55.85 रुपये पर पहुंच गए और इसमें 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा.
दिल्ली हाईकोर्ट ने सिंगापुर इमर्जेंसी आर्बिट्रेटर्स (ईए) के आदेश को यथावत रखते हुए फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को अपना बिजनेस रिलायंस समूह को 24713 करोड़ रुपये में बेचने के सौदे में आगे बढ़ने से रोक दिया है. इस सौदे का अमेरिकी ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने विरोध किया था.
हाईकोर्ट का काफी सख्त रुख
न्यायमूर्ति जेआर मिढा ने किशोर बियानी की अगुवाई वाले एफआईआर को सौदे में फिलहाल कोई भी कदम उठाने से रोक दिया है. उन्होंने कहा कि एफआरएल ने जानबूझकर ईए के आदेश का उल्लंघन किया. इतना ही नहीं अदालत ने बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना टीकाकरण के लिए 20 लाख रुपये पीएम रिलीफ फंड में जमा कराने का भी निर्देश दिया है. अदालत ने बियानी को 28 अप्रैल को पेश होने और संपत्ति के अटैचमेंट के भी निर्देश दिए हैं.
कच्चे तेल में गिरावट
शेयर बाजारों में गिरावट के बीच क्रूड की नरमी ने राहत दी है. अमेरिका में भंडार बढ़ने और डॉलर की मजबूती से कच्चे तेल में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिल रहा है.
aajtak.in