चुनाव परिणामों को Share Market का सलाम, Sensex-Nifty बढ़त के साथ बंद

घरेलू शेयर बाजार करीब 1 महीने से गिरावट का शिकार है. इस दौरान चंद सत्रों को छोड़ दें तो ज्यादातर दिन बाजार घाटे में रहा है. हालांकि एक्जिट पोल आने के बाद बाजार की चाल बदली और लंबे समय के बाद इस सप्ताह तेजी देखने को मिली.

Advertisement
तीसरे दिन भी बाजार में तेजी तीसरे दिन भी बाजार में तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • मतगणना के ट्रेंड ने शेयर बाजार को दिया सपोर्ट
  • रूस-यूक्रेन जंग के कारण लगातार गिरा बाजार

Stock Market Update: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज गुरुवार को हो रही गिनती के बीच शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 817 अंक चढ़कर 55464 पर, और निफ्टी 249 अंक बढ़कर 16594 पर बंद हुए. इस तेजी में बाजार को HUL, टाटा स्टील, ग्रासिम और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का जोरदार साथ मिला. 

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे सेंसेक्स (Sensex) 1354 अंक चढ़कर 55,980 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में शानदार 381 अंकों की तेजी थी. 

दरअसल, अभी तक के चुनावी रुझानों को बाजार सलाम कर रहा है. धीरे-धीरे बाजार में तेजी बढ़ती जा रही है. इस बढ़त के बीच साढ़े 10 बजे Axis Bank बैंक में शानदार 7 फीसदी की तेजी, टाटा मोटर्स में साढ़े 6 फीसदी और SBI में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी नजर आ रही है.

ग्लोबल संकेत अच्छे 

दरअसल, आज बाजार को मजबूत ग्लोबल ट्रेंड से भी सपोर्ट मिल रहा है. इन संकेतों के चलते बाजार ने आज कारोबार की जबरदस्त शुरुआत की और खुलते ही 1200 अंक चढ़ गया.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन से ही मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 2.5 फीसदी तक चढ़ा हुआ था. एसजीएक्स निफ्टी भी मजबूत बना हुआ था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 1130 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 55,800 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 16.650 अंक के पार निकल चुका था.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. इन सब घटनाक्रमों के बीच क्रूड ऑयल में उबाल है और यह 14 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर जा चुका है. रूस के तेल और गैस पर अमेरिका के प्रतिबंध के बाद इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं. भारत के बाजार में भी यह ट्रेंड साफ दिख रहा है क्योंकि एफपीआई लगातार पैसे निकाल रहे हैं. कल भले ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन एफपीआई ने भारतीय बाजार से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की निकासी की थी.

हालांकि पिछले दिन रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए हल निकलने की उम्मीद बढ़ने से बाजार को सहारा मिला है. रूस के विदेश मंत्री Sergei Lavrov बातचीत के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं. आज वह यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba से मुलाकात करने वाले हैं. जंग शुरू होने के बाद दोनों विदेश मंत्री पहली बार मुलाकात कर रहे हैं. इन संकेतों के दम पर जापान का निक्की 3.4 फीसदी चढ़ गया. इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई बाजार 1 फीसदी तक मजबूत हो गए. चीन का शंघाई कंपोजिट 1.96 फीसदी तो हांगकांग का हैंगसेंग 1.8 फीसदी की मजबूती में रहा.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 1,223.24 अंक (2.29 फीसदी) के फायदे के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) मजबूत होकर 16,345.35 अंक पर रहा था. यह घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी थी. ग्लोबल ट्रेंड के हिसाब से लगातार गिरने के बाद बाजार मंगलवार को उबरने में कामयाब रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement