Share Market Close: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर हुआ बंद

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार करीब 1 महीने से बिकवाली की चपेट में हैं. इस दौरान इक्का-दुक्का दिनों को छोड़ दें तो लगभग सारे सेशन में बाजार घाटे में रहा है. पिछले दिन से यह ट्रेंड बदला नजर आ रहा है.

Advertisement
बाजार में लौटी रौनक बाजार में लौटी रौनक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • दूसरे दिन भी बनी हुई है बाजार में तेजी
  • रूस-यूक्रेन की लड़ाई से बना हुआ है प्रेशर

Stock Market Update: रूस-यूक्रेन की जारी लड़ाई और कच्चे तेल में उबाल के बीच आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. मामूली तेजी के साथ कारोबार शुरू करने के बाद घरेलू बाजार लगातार चढ़ता गया. जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ.

Advertisement

प्री-ओपन सेशन और SGX Nifty से बाजार के मजबूत रहने के संकेत मिल रहे थे. जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ा, बाजार की मजबूती बढ़ती गई. सुबह के 09:25 बजे तक सेंसेक्स करीब 300 अंक की मजबूती के साथ 53,700 अंक के पार निकल चुका था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.55 फीसदी चढ़कर 16,100 अंक के स्तर को पार कर चुका था.

दिन के कारोबार में बाजार लगातार मजबूत हुआ. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 1,223.24 अंक (2.29 फीसदी) के फायदे के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) मजबूत होकर 16,345.35 अंक पर बंद हुआ. यह घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी है. लगातार गिरावट के बाद बाजार मंगलवार को इससे उबरने में कामयाब रहा था. ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले ट्रेंड के बीच बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती बरकरार रखने में कामयाब रहा.

Advertisement

आज ज्यादातर सेक्टरों और सेंसेक्स की अधिकांश कंपनियों में तेजी रही. Asian Paints का शेयर सबसे ज्यादा 6.11 फीसदी की तेजी में रहा. सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 5.30 फीसदी की तेजी में रहा. बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम के शेयरों में भी 5 फीसदी तक की तेजी रही. सिर्फ नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में गिरावट आई.

घरेलू बाजार को एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख से भी सपोर्ट मिल रहा है. जापान का निक्की 0.40 फीसदी चढ़ा हुआ है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में है. कल अमेरिका बाजार गिरावट में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.56 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ था. वहीं यूरोपीय बाजार मंगलवार के कारोबार में मजबूत रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement