Share Market Close: करीब एक फीसदी चढ़कर बाजार ने किया बंपर साल का समापन, निफ्टी 17,350 के पार

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्री-ओपन से ही ग्रीन रहे. बाजार खुलने पर भी यह मजबूती बनी रही. थोड़ी ही देर में दोनों सूचकांक 0.50 फीसदी से अधिक चढ़ गए. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 350 अंक ऊपर 58,135 के आस-पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी करीब 100 अंक मजबूत होकर 17,300 के पास था.

Advertisement
साल के अंतिम दिन हुई ठोस शुरुआत साल के अंतिम दिन हुई ठोस शुरुआत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • बढ़त के साथ बाजार ने किया साल का समापन
  • अब दो दिन बाद नए साल में खुलेगा बाजार

Share Market Update: साल के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार करीब एक फीसदी की तेजी में रहे. इसी के साथ बाजार ने बंपर साबित हुए साल 2021 का सकारात्मक समापन किया. निफ्टी साल के अंतिम दिन 17,350 अंक के ऊपर बंद हुआ.

शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 459.50 अंक (0.80 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,253.82 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 160.25 अंक (0.93 फीसदी) चढ़कर 17,364.20 अंक पर रहा. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई. निफ्टी 2021 में 23.87 फीसदी और सेंसेक्स 21.69 फीसदी की बढ़त में रहा.

Advertisement

साल के दौरान अक्टूबर महीने में घरेलू बाजार ने ऑल टाइम अचीव किया. 18 अक्टूबर को सेंसेक्स 61,765.59 अंक पर और निफ्टी 18,477.05 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स एक समय 62,250 अंक के करीब और निफ्टी 18,600 अंक के पार चला गया.

इस सप्ताह के पहले दो दिन बाजार बढ़त में रहे. इन दो दिनों में बाजार में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी आई. हालांकि बुधवार को घरेलू बाजार की दो दिनों की तेजी पर लगाम लग गई थी. गुरुवार को सेंसेक्स 12.17 अंक (0.02 फीसदी) गिरकर 57,794.32 अंक पर और निफ्टी 9.65 प्वायंट (0.056 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,203.95 अंक पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजार भी साल के अंतिम दिन तेजी में रहे. जापान का निक्की और और दक्षिण कोरिया का कोस्पी आज बंद रहा. हांगकांग का हैंगसेंग और सिंगापुर का स्ट्रेट स्टाइम्स इंडेक्स बढ़त में रहे. गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. अब बाजार नए साल में खुलेंगे. नए साल के पहले दोनों दिन शनिवार और रविवार के चलते बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement