SEC की न्यूयॉर्क कोर्ट से मांग- अडानी और सिरिल कैबेन्स मामले की साथ में हो सुनवाई

इस बीच देश में अडानी मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार गौतम अडानी को बचा रही है. जबकि केंद्र सरकार ने पलटवार करते हुए अडानी मामले को एक साजिश करार दिया है.

Advertisement
Gautam Adani Gautam Adani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क कोर्ट से अनुरोध किया है कि अडानी मामले और एज़्योर पावर (Azure Power) के सिरिल कैबेन्स मामले की सुनवाई एक साथ की जाए.

एसईसी ने अपने आवेदन में कोर्ट से कहा कि अडानी सिविल एक्शन और कैबेन्स सिविल एक्शन को एक साथ लेकर सुनवाई की जानी चाहिए. बता दें, 5 दिसंबर को SEC ने अमेरिकी न्यायालय के समक्ष आवेदन दायर किया गया था. सिरिल कैबेन्स (Cyril Cabanes) पर FCPA का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

अडानी मामले को लेकर SEC का नया दांव

एसईसी का कहना है कि दोनों मामले एक ही लेनदेन और एक ही सबूत पर आधारित हैं. इसलिए दोनों मामले आपस में जुड़े हुए हैं, और एक साथ इनपर सुनवाई होनी चाहिए. एसईसी ने अदालत से इन मामलों को आधिकारिक तौर पर संबंधित मानने की भी अपील की है. हालांकि एसईसी द्वारा अदालत के समक्ष केवल एक अनुरोध किया गया है. अदालत ने अभी तक एसईसी के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. ऐसे में मामला कोर्ट के पास विचाराधीन है. 

दरअसल, अमेरिकी जांच एजेंसी का ये कदम इसलिए अहम माना जा रहा है कि भारत के दो वरिष्ठ वकीलों (मुकुल रोहतगी और महेश जेठमलानी) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि गौतम अडानी और सागर अडानी पर एफसीपीए के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है. जबकि दूसरी ओर, सिरिल कैबेन्स पर एफसीपीए के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. लेकिन अब एसईसी अदालत से कह रहा है कि इन दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ की जाए. 

Advertisement

अडानी पर घूस देने का आरोप
 
गौरतलब है कि गौतम अडानी पर अमेरिकी जांच एजेंसी का आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी थी. इस मामले में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट की ओर से अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है. 

अडानी मामले को लेकर राजनीति तेज

वहीं गौतम अडानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. हालांकि अमेरिकी कोर्ट ने अडानी से कहा है कि वह कोर्ट में आकर अपना स्पष्टीकरण दें. इस बीच मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार गौतम अडानी को बचा रही है. 

वहीं केंद्र सरकार ने पलटवार करते हुए अडानी मामले को एक साजिश करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय व्यवसायी गौतम अडानी को निशाना बनाने जाने के पीछे अ‍मेरिकी विदेश विभाग का हाथ है. अमेरिकी दूतावास ने इन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए इन्‍हें निराशाजनक बताया है.

अमेरिकी जांच एजेंसी से पहले हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिस वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. अमेरिकी एजेंसी द्वारा हालिया आरोप के बाद भी अडानी ग्रुप के शेयरों में कई दिनों तक गिरावट का दौर चला. जिससे गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement