भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की जोरदार लिस्टिंग (SBFC Finance Ltd Share Listing) हुई. कंपनी के स्टॉक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 44 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट किए गए. ऐसे में पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को तगड़ा मुनाफा हुआ है.
BSE-NSE में इस भाव पर लिस्टिंग
बुधवार को SBFC Finance के शेयर अपने 57 रुपये के इश्यू प्राइस से 44 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. एनएसई पर एसबीएफसी फाइनेंस के शेयर की लिस्टिंग 82 रुपये पर की गई. वहीं बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 81.99 रुपये पर लिस्ट हुआ. अपनी लिस्टिंग से पहले ही SBFC Stock ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा था. मंगलवार को Ggrey Market में शेयर 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.
कितना था शेयर का प्राइस बैंड?
गौरतलब है कि एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ (SBFC Finance IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए बीते 3 अगस्त को ओपन हुआ था और निवेशकों ने इसे 7 अगस्त तक सब्सक्राइब्ड किया था. कंपनी ने आईपीओ के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 54-57 रुपये तय किया था. इस IPO का साइज 1,025 करोड़ रुपये का था.
निवेशकों का मिला था जबरदस्त रिस्पांस
आईपीओ के तहत कंपनी के शेयरों का लॉट साइज 260 स्टॉक्स का था. इस IPO को 3 से 7 अगस्त 2023 तक निवेशकों द्वारा कुल 74.06 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QII) द्वारा 203.61 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. वहीं नॉन-इस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 51.82 गुना सब्सक्राइब्ड किया था. इस इश्यू का रिटेल पोर्सन 11.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
हर लॉच पर निवेशक को इतना फायदा
अगर लिस्टिंग प्राइस से हिसाब से निवेशकों को हुए फायदे की कैलकुलेशन देखें, तो 82 रुपये पर लिस्ट होने के साथ फाइनेंस कंपनी के निवेशकों को प्रति लॉट पर करीब 6,500 रुपये का मुनाफा हुआ है. इस आईपीओ की एक लॉट में निवेशकों को 260 शेयर मिले थे. शेयरों की लिस्टिंग करीब 25 रुपये प्रति शेयर ऊपर हुई है.
105 शहरों में कंपनी की ब्रांच
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड की स्थापना साल 2008 में की गई थी और ये एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो मुख्य रूप से एंटरप्रेन्योर्स, छोटे कारोबार करने वाले कारोबारियों, स्व-रोजगार वालों के साथ ही सैलरीड और कामकाजी वर्ग के व्यक्तियों को MSME Loan और अन्य लोन मुहैया कराता है. कंपनी ये लोन सोना (Gold) के बदले देती है. SBFC Finance के पास देश के 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 105 शहरों में 157 से अधिक शाखाओं में बड़ा नेटवर्क है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in