2 शोरूम... 8 एंप्लाई वाली कंपनी, 12 करोड़ के IPO पर था 4800Cr का दांव, लिस्टिंग पर हाथ खाली

Resourceful Auto IPO Listing: बीते 22 अगस्त को दो बाइस शोरूम और 8 कर्मचारियों वाली कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ ओपन हुआ था और 12 करोड़ इश्यू प्राइस वाले इस IPO को करीब 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.

Advertisement
22 से 26 अगस्त तक ओपन हुआ था रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ 22 से 26 अगस्त तक ओपन हुआ था रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

हाल ही में एक आईपीओ खूब सुर्खियों में रहा था और ऐसा हो भी क्यों न? आखिर 12 करोड़ के IPO पर निवेशक ताबड़तोड़ 4800 करोड़ रुपये का दांव लगाएं, तो चर्चा तो होनी ही थी. रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल (Resourceful Automobile) कंपनी महज 2 बाइक शोरूम संचालित करती है और इसके आईपीओ में बोली लगाने वालों ने सभी को हैरान कर दिया था. गुरुवार को एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग हुई, लेकिन ये बेहद खराब रही. दरअसल, इसके शेयर BSE SME पर इश्यू प्राइस बैंड पर ही लिस्ट हुए, यानी निवेशकों को एक पैसा भी फायदा नहीं हुआ.  

Advertisement

117 रुपये पर लिस्ट हुआ कंपनी का शेयर
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस बीच बीएसई एसएमई पर 12 करोड़ रुपये के Resourceful Auto IPO की लिस्टिंग हुई. रिटेल इन्वेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बावजूद इसका शेयर फ्लैट लिस्टिंग हुई. दरअसल, रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के इश्यू का प्राइस बैंड 117 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसकी लिस्टिंग भी 117 रुपये के भाव पर ही हुई है. मतबल निवेशकों के हाथ खाली रहे हैं और उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है.

लिस्टिंग के बाद भरभराकर टूटा, फिर चढ़ा
IPO Price Band पर ही लिस्ट होने से जो निराशा निवेशकों के हाथ लगी, वो उस समय और भी बढ़ गई, जबकि मार्केट डेब्यू के तुरंत बाद इसमें गिरावट आने लगी. ये शेयर 111 रुपये तक टूट गया था, लेकिन कुछ देर बाद इसने जोरदार रफ्तार पकड़ी और 122.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले कंपनी का शेयर ग्रे-मार्केट में धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा था और इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स Resourceful Auto Share की मार्केट में 200 रुपये के पार लिस्टिंग होने की उम्मीद जता रहे थे. लेकिन सारे पूर्वानुमान फेल हो गए और इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा. 

Advertisement

2 शोरूम वाली कंपनी के IPO पर टूटे थे निवेशक
आईपीओ को लेकर ऐसी दीवानगी पहले शायद ही देखने को मिली है, जैसी कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी के इश्यू को मिली थी. ये कंपनी दिल्ली में दो बाइक शोरूम संचालित करती है और इसमें महज 8 कर्मचारी ही काम करते हैं. रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल की स्थापना साल 2018 में की गई थी और ये टू-व्हीलर की बड़ी रेंज पेश करती है. इसमें बड़ी कंपनियों की बाइक्स, स्पोर्ट्स बाइक्स और स्कूटर शामिल हैं. कंपनी का पहला शोरूम द्वारका में और दूसरा पालम रोड पर है.

मार्केट से पैसे जुटाने के लिए इस कंपनी ने आपना आईपीओ 22 अगस्त को पेश किया था, जिसमें निवेशकों ने 26 अगस्त तक निवेश किया था. लेकिन इस आईपीओ में पैसे लगाने की होड़ सी मची नजर आई थी. Resourceful Automobile IPO Size 11.99 करोड़ रुपये था, लेकिन ये अंतिम दिन तक 418 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ. कंपनी को 4768.88 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इनमें से रिटेल कैटेगरी में 2825.11 करोड़ रुपये, जबकि अन्य कैटेगरी में 1796.85 करोड़ रुपये की बोलियां शामिल हैं. 

एक लॉट के लिए लगानी थी इतनी रकम 
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 1,024,800 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं. ये एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू था और इसका प्राइस बैंड 117 रुपये था. इश्यू का लॉट साइज 1200 शेयरों का तय किया गया था और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी थी और 1,40,000 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना था. IPO में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी को मिला था और ये 496.22 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. इसके अलावा हाई नेटवर्थ कैटेगरी (HNI) की बात करें, तो इसे 150 गुना और इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को 12 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया है.

Advertisement

(नोट- आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement