Advertisement

RIL AGM: ईशा, आकाश और अनंत का बढ़ गया रिलायंस में कद

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 अगस्त 2023, 3:58 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं AGM में Mukesh Ambani ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) का रोडमैप पेश करते हुए बताया कि Jio Fin इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी और इसके जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी.

रिलायंस बोर्ड में बड़े बदलाव का किया गया ऐलान

Reliance AGM 2023 : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत में विश्व की अगुआई करने की क्षमता है. न भारत रुकता है, न थकता है और न हारता है. अपने संबोधन की शुरुआत के दौरान उन्होंने चंद्रयान- 3 की सफलता का जिक्र भी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.इस दौरान उन्होंने कहा कि रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ईशा-आकाश और अनंत अंबानी शामिल होंगे, नीता अंबानी बोर्ड से अलग होंगी.

Mukesh Ambani ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रोडमैप पेश करते हुए बताया कि Jio Fin इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी, इसके लिए ग्लोबल लीडर्स से पार्टनरशिप करेगी. इसके साथ ही कंपनी के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी. 

 

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी ने बताईं 3 जिम्मेदारियां

Posted by :- Deepak Chaturvedi

AGM 2023 को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अगले पांच साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी तीन जिम्मेदारियां हैं- अगली पीढ़ी के लीडर्स को तैयार करना और सशक्त बनाना, आकाश, ईशा और अनंत को सलाह देना और रिलायंस की अनूठी संस्थागत संस्कृति को समृद्ध करना.

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

पावर ऑफ ड्रीम का उदाहरण है रिलायंस

Posted by :- Deepak Chaturvedi

मुकेश अंबानी ने अपने पिता और रिलायंस की नींव रखने वाले दिवंगत धीरूभाई अंबानीको याद करते हुए कहा कि Reliance ने 'पावर ऑफ ड्रीम' को प्रूफ किया है. हमने रिलायंस को लेकर आज उस हर सपने को पूरा किया है, जिसके बारे में हमने सपना देखा था. अब रिलायंस का लक्ष्य आने वाले समय में पावर ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी को हर इंडियन के हाथ में पहुंचाना है.

3:41 PM (2 वर्ष पहले)

20 लाख विजिटर पहुंचे NMACC

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी ने कहा कि हमारा विजन भारत वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाना है. उन्होंने हाल ही में मुंबई में ओपन हुए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सांस्कृतिक केंद्र नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के बारे में बताते हुए कहा कि इसके उद्घाटन के बाद से 20 लाख से अधिक लोग इसका विजिट कर चुके हैं.

3:24 PM (2 वर्ष पहले)

2035 तक नेट कार्बन जीरो का लक्ष्य

Posted by :- Deepak Chaturvedi

मुकेश अंबानी ने कहा कि 2035 तक नेट कार्बन जीरो के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. इसके लिए ग्रीन एनर्जी का तेजी से विकास किया जा रहा है. हमारा टारगेट कार्बन फाइबर में दुनिया की तीन टॉप कंपनियों में आना है. हम फॉसिल फ्यूल से ग्रीन एनर्जी की तरफ जा रहे हैं. अगले कुछ साल हमारे लिए बदलाव वाले होंगे.
 

Advertisement
3:23 PM (2 वर्ष पहले)

जामनगर में बैटरी गीगाफैक्ट्री

Posted by :- Deepak Chaturvedi

Reliance AGM 2023 में  आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि समूह 2026 तक बैटरी गीगाफैक्ट्री स्थापित करेगा. ये फैसिलिटी गुजरात के जामनगर में स्थापित की जाएगी.

3:15 PM (2 वर्ष पहले)

जियो फाइनेंस के शेयरों में गिरावट हावी 

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस AGM के बीच JFSL के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी  जार रही है. कुछ देर पहले तक शेयर 2 फीसदी ऊपर था. लेकिन अब करीब 2 फीसद गिर चुका है. फिलहाल शेयर 1.72 फीसदी गिरकर 210.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

3:10 PM (2 वर्ष पहले)

इंश्योरेंस सेक्टर में होगी जियो फाइनेंस की एंट्री

Posted by :- Deepak Chaturvedi

मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रोडमैप पेश करते हुए बताया कि Jio Fin इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी, इसके लिए ग्लोबल लीडर्स से पार्टनरशिप की जाएगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ब्लॉकचेन और CBDT आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी, जिसमें लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल रहेंगे. 

3:08 PM (2 वर्ष पहले)

जियो फाइनेंस और ब्लैकरॉक करार

Posted by :- Deepak Chaturvedi

Reliance Group की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक (BlackRock) ने 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करेगी. Jio Finance को लेकर बात करते हुए मुकेश अंबानी अपनी नई कंपनी के ने कहा कि JFSL ने ऐसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ जॉइंट वेंचर किया है. इस दौरान उन्होंने ब्लैकरॉक सीईओ लैरी फिंक से परिचय कराया. लैरी फिंक ने जियो फाइनेंशियस सर्विसेज के साथ पार्टनरशिप पर खुशी जाहिर की.  

2:58 PM (2 वर्ष पहले)

5 लाख लैपटॉप, 54 करोड़ कपड़े बेचे

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस रिटेल लिमिटेड के कारोबार के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए ईशा अंबानी ने सेल्स के आंकड़े भी सामने रखे. उन्होंने कहा कि इसकी पहुंच 30 फीसदी भारतीयों तक है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 5 लाख लैपटॉप बेचे हैं. वहीं वित्त वर्ष 2023 के दौरान 54 करोड़ कपड़े बेचे हैं.

Advertisement
2:56 PM (2 वर्ष पहले)

रिलायंस रिटेल रोजगार देने में आगे

Posted by :- Deepak Chaturvedi

Isha Ambani की ओर से बताया गया कि Reliance Retail देश में करीब 2.45 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार दे रही है. वहीं रिलायंस रिटेल के साथ इनडायरेक्ट रूप से लाखों कर्मचारी काम कर रहे हैं. 

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

देश में 18 हजार से ज्यादा स्टोर्स 

Posted by :- Deepak Chaturvedi

ईशा अंबानी ने बताया कि रिलायंस रिटेल का दायरा लगातार बढ़ रहा है और फिलहाल, देश के करीब 98 फीसदी पिनकोड में इसकी सर्विस मिल रही है. इसके अलावा देश में 18 हजार से ज्यादा रिलायंस रिटेल के स्टोर्स खुले हैं. ईशा अंबानी ने बताया कि पिछले एक साल में 3300 नए स्टोर्स खोले गए हैं. अब देशभर में रिलायंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 18040 हो गई हैं.
 

2:50 PM (2 वर्ष पहले)

रिलायंस रिटेल को मिली जबरदस्त ग्रोथ 

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस रिटेल पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि बीते साल एनुअल रेवेन्यू 2.60 लाख करोड़ रहा, जो कि 30 फीसदी सालाना ग्रोथ को दर्शाता है. इसके साथ ही कंपनी को 9181 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ. रिलायंस रिटेल दुनिया की टॉप-10 रिटेल कंपनियों में शामिल हो गई है. रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने बताया कि कंपनी के 25 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं और बीते साल कंपनी के लिए बेहद शानदार रहा है. 
 

2:42 PM (2 वर्ष पहले)

रिलायंस के शेयर में गिरावट

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस एजीएम में बड़े ऐलानों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (RIL Share) में गिरावट देखने को मिल रही है. रिलायंस के शेयर मामूली 0.25 फीसदी गिरकर 2463 रुपये पहुंच गया है.

2:35 PM (2 वर्ष पहले)

Jio 5G में बदलाव लाने की क्षमता

Posted by :- Deepak Chaturvedi

मुकेश अंबानी ने RIL AGM 2023 में कहा कि Jio 5G हमारी अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टर्स में बदलाव लाने की क्षमता रखता है. इनमें एग्रीकल्चर, एजुकेशन, MSME और हेल्थ सर्विसेज शामिल हैं. 

Advertisement
2:34 PM (2 वर्ष पहले)

गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को 'जियो एयर फाइबर' होगा लॉन्च 

Posted by :- Deepak Chaturvedi

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल-पुथल की संभावना है. बता दें कि Jio Air Fiber की मदद से बिना वायर के फाइबर जैसी हाई स्पीड मिलेगी. Jio Air Fiber की मदद से घर और ऑफिस में  5G नेटवर्क या वायलेस ब्राडबैंड सर्विस मिलेगी. 

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

ईशा-आकाश और अनंत अंबानी होंगे बोर्ड में शामिल

Posted by :- Deepak Chaturvedi

Reliance AGM 2023 को संबोधित करते हुए, मुकेश अंबानी ने समूह के बोर्ड में महत्वपूर्ण बदलावों की भी घोषणा की. रिलायंस ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी के बारे में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के साथ ही यह नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी. इसके अलावा नीता अंबानी बोर्ड से अलग होंगी. 

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

जियो भारत मोबाइल से बदलेगा भारत!

Posted by :- Amit kumar Dubey


जियो ने केवल 999 रुपये में 'जियो भारत' फोन लॉन्च करके भारत के घर-घर तक मोबाइल पहुंचाने का काम किया है.

2:22 PM (2 वर्ष पहले)

आत्मनिर्भर भारत के तहत रोलआउट 

Posted by :- Deepak Chaturvedi

Reliance AGM संबोधन के दौरान जब मुकेश अंबानी ने जियो 5G को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि 2016 में जब 4G लॉन्च किया था, तो उस समय वैश्विक कंपनियों से करार किया था, लेकिन 5G रोलआउट पूरी तरह से इनहाउस है और केंद्र सरकार के आत्म निर्भर भारत मिशन के तहत है. 

2:20 PM (2 वर्ष पहले)

एक लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य

Posted by :- Deepak Chaturvedi

मुकेश अंबानी ने Reliance Jio के लिए कंपनी का एक लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट टारगेट तय किया है. जियो 5 जी का रोलआउट विश्व में किसी भी कंपनी का सबसे तेज 5जी रोलआउट है.

Advertisement
2:19 PM (2 वर्ष पहले)

पोस्टपेड ग्राहकों की पहली पसंद है Jio

Posted by :- Amit kumar Dubey


देश में 85 फीसदी 5G सर्विस जियो के पास है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा सबसे ज्यादा पोस्टपेड ग्राहक जियो के पास है.
 

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

दिसंबर तक पूरे देश में 5G रोलआउट

Posted by :- Deepak Chaturvedi

जियो 5G अक्टूबर के लास्ट में रोलआउट करने की शुरुआत हो जाएगी और दिसंबर 2023 तक पूरे देश में ये रोलआउट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में 85 फीसदी 5G सर्विस जियो के पास है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
 

2:11 PM (2 वर्ष पहले)

साल 2047 तक भारत विकसित देश होगा

Posted by :- Amit kumar Dubey

मुकेश अंबानी ने कहा कि देश तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहा है. उम्मीद है कि साल 2047 तक भारत पूर्ण रूप से विकसित देश बन जाएगा.

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

 रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम हुई शुरू

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक शुरू हो चुकी है और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित कर रहे हैं. इस एजीएम के दौरान शेयर मार्केट में रिलायंस के शेयर भी बढ़त के साथ हरे रंग पर कारोबार कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त 2023 को लाल किले से दिए गए संदेश का जिक्र करते हुए कहा कि भारत न थकता है, न रुकता है और न हारता है. इसके साथ ही उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर भी बात की.  

1:56 PM (2 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी कर सकते हैं IPO को लेकर ऐलान

Posted by :- Deepak Chaturvedi

बीते साल 29 अगस्त 2022 को हुई रिलायंस AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से टेलिकॉम बिजनेस Reliance Jio और रिटेल बिजनेस Reliance Retail के पेश करने के संकेत दिए गए थे, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.इस बार की सालाना बैठक में इन आईपीओ को लेकर भी अपडेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement
1:47 PM (2 वर्ष पहले)

न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर करेंगे अपडेट

Posted by :- Deepak Chaturvedi

रिलायंस ने 2035 तक कार्बन जीरो बनने के लिए अगले तीन साल में न्यू एनर्जी बिजनस में 10 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है, ऐसे में Reliance AGM में इससे संबंधित प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर कुछ बड़े अपडेट मुकेश अंबानी की ओर से शेयर किए जा सकते हैं. इसमें इन उद्यमों से कमीशनिंग की समयसीमा और संभावित कमाई का खुलासा किया जा सकता है. 
 

1:45 PM (2 वर्ष पहले)

5G स्मार्टफोन लॉन्च पर मिल सकता है अपडेट

Posted by :- Deepak Chaturvedi

Reliance ने दिसंबर 2023 तक देश में 5G रोलआउट का जो लक्ष्य तय किया है, उसे लेकर भी मुकेश अंबानी जानकारी शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही मार्केट को इस बारे में जानने का भी बेसब्री से इंतजार है कि क्या रिलायंस Jio 4जी फोन की तरह 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है या नहीं. 

1:42 PM (2 वर्ष पहले)

जियो फाइनेंस को लेकर AGM में बड़ा ऐलान संभव

Posted by :- Deepak Chaturvedi

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की ओर से आज होने वाली 46वीं Reliance AGM में अपनी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की रूप-रेखा के बारे में अपडेट दिया जा सकता है. गौरतलब है कि जियो फाइनेंशियल के शेयर Stock Market में हाल ही में लिस्ट हुए हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट के नाम से जाना जाता था.