NDTV प्रमोटर ग्रुप RRPRH के डायरेक्टर पद से प्रणय रॉय-राधिका रॉय का इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

एनडीटीवी के डायरेक्टर Prannoy Roy और Radhika Roy के इस्तीफे को तत्काल स्वीकार कर लिया गया. इस बीच हुई एक बैठक में सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और संथिल समिया चंगलवारयान को नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है.

Advertisement
एनडीटीवी के निदेशक पद से प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा एनडीटीवी के निदेशक पद से प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रणय रॉय ((Prannoy Roy) और राधिका रॉय ((Radhika Roy) ने NDTV के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों का इस्तीफा मंगलवार 29 नवंबर को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया और नए लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की ओर से NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाया गया है.

Advertisement

ओपन-ऑफर के बीच इस्तीफा

दरअसल, न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण के लिए Adani Group द्वारा लाए गए ओपन ऑफर के बीच कंपनी के डायरेक्टर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) से इस्तीफा दे दिया है. एनडीटीवी की ओर से मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी गई. प्रणय और राधिका के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह जिम्मेदारी सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और संथिल समिया चंगलवारयान निदेशक नियुक्त किया गया है. 

RRPRH में अडानी की 99.5% हिस्सेदारी

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group ने एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. बता दें कि अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजीमीडिया नेटवर्क्स ने इस साल अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. 

Advertisement

VCPL ने NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी. इस कर्ज के आधार पर ही ऋणदाता को एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी लेने का हक दिया गया था. VCPL एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी है, जिसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की है.

5 दिसंबर तक ओपन ऑफर

अडानी ग्रुप NDTV में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया है. यह 22 नवंबर को लाया गया था जो 5 दिसंबर तक जारी रहेगा. यह ओपन ऑफर 492.81 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि ओपन ऑफर के तहत अधिग्रहण करने वाली कंपनी डील में उस फर्म के शेयरहोल्डर्स को शामिल करती है, जिसे वो खरीदने जा रही है. इसमें बिकने वाली कंपनी के शेयरहोल्डर्स को निर्धारित कीमत पर शेयर बेचने का ऑफर दिया जाता है. 

NDTV के शेयरों में अपर सर्किट

एनडीटीवी में डायरेक्टर प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे और तीन नए निदेशकों की नियुक्ति का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. इस खबर के बाद बुधवार को शेयर बाजार में NDTV के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. यह 5 फीसदी या 21.25 रुपये की तेजी लेते हुए 446.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement