ऐसा बिखरा शेयर बाजार, देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का बुरा हाल!

Stock Market Updates: शेयर बाजार (Share Market) के लिए पिछला हफ्ता बेहद खराब रहा. सोमवार को जो बाजार पर गिरावट हावी हुआ, वो शुक्रवार तक जारी रहा. अप्रैल-2021 के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट आई.

Advertisement
शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • सबसे अधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस
  • केवल एयरटेल के मार्केट कैप में इजाफा

शेयर बाजार (Share Market) के लिए पिछला हफ्ता बेहद खराब रहा. सोमवार को जो बाजार पर गिरावट हावी हुआ, वो शुक्रवार तक जारी रहा. अप्रैल-2021 के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट आई. बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Stock Market Updates: वहीं सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते हफ्ते 2,62,146.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रहीं. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में ही बीते हफ्ते बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

शुक्रवार को आई थी बाजार में बड़ी गिरावट

समीक्षाधीन हफ्ते में बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 38,440.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,30,109.51 करोड़ रुपये पर आ गया.

इसी तरह इंफोसिस की बाजार हैसियत 37,950.03 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये तथा HDFC की 33,067.68 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,96,168.98 करोड़ रुपये रह गई.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार मूल्यांकन में 29,852.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,19,902.97 करोड़ रुपये पर आ गया. ICICI बैंक का मूल्यांकन 28,567.03 करोड़ रुपये घटकर 5,01,039.91 करोड़ रुपये रह गया.

HDFC बैंक को भी नुकसान

इसी तरह HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,873.77 करोड़ रुपये घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 14,778.93 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,570.82 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये रह गई.

Advertisement

इस रुख के उलट भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार पूंजीकरण 12,769.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,009.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप- 10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement