क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये 33 मल्टीबैगर स्टॉक? 20 साल में 500 गुना तक रिटर्न

Multibagger Stocks : शेयर बाजार में करीब 33 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने दलाल स्ट्रीट पर इस अवधि में अपने निवेशकों को 500 गुना रिटर्न देने का काम किया है. इसमें सिम्फनी (Symphony), केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries), बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) समेत कई शेयर शामिल हैं.

Advertisement
इन शेयरों में दो दशक में निवेशकों को किया मालामाल इन शेयरों में दो दशक में निवेशकों को किया मालामाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है, लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर ऐसा साबित होता है, जो अपने इन्वेस्टर को मालामाल करने वाला साबित होता है. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही कुछ मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले शेयरों की, जिनमें लॉन्ग टर्म का निवेश फायदे का सौदा साबित हुआ है. Jyoti Resins & Adhesives Ltd., Symphony समेत ऐसे कई स्टॉक इसमें शामिल हैं. 

Advertisement

रिटर्न देने को मामले में ये स्टॉक अव्वल
शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वाले निवेशक, जिन्होंने अपने इन्वेस्टमेंट के बाद धैर्य बनाए रखा, तो उनकी आज बल्ले-बल्ले हो रही है. बीते दो दशक या 20 साल में मल्टी बैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट देखें तो इनमें ज्योति रेजिन का नाम सबसे आगे आता है. दो दशक में इस कंपनी के शेयर की कीमत 5,281 गुना बढ़ी है. कंपनी के शेयर 13 जून को 1,408.30 रुपये पर चढ़ गए, जो 2003 में उसी दिन 0.27 रुपये के थे.

इन शेयरों ने 20 साल में किया मालामाल
डाटा पर नजर डालें तो ज्योति रेजिन जैसे ही करीब 33 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने दलाल स्ट्रीट पर इस अवधि में अपने निवेशकों को 500 गुना रिटर्न देने का काम किया है. इसमें सिम्फनी (Symphony) के शेयर की कीमत 3,064 गुना, केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) स्टॉक की कीमत 2,313 गुना, बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर का भाव 2,234 गुना, विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) के शेयर का दाम 1,572 गुना और रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स (Ratnamani Metals & Tubes) के स्टॉक की कीमत 1,495 गुना तक बढ़ गई है. 

Advertisement

नुवामा ने जताया इस शेयर पर भरोसा
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस लिस्ट में शामिल विनती ऑर्गेनिक्स के स्टॉक्स को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. नुवामा 1,945 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस कंपनी के शेयर को लेकर सकारात्मक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि विनती ऑर्गेनिक्स की मजबूत बाजार स्थिति को देखते हुए हम उसकी दीर्घावधि संभावनाओं को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मैक्रो हेडविंड्स को कम करने के साथ राजस्व वृद्धि में सुधार देखने को मिलेगा. इसके अलावा कीनोट कैपिटल्स ने भी पिछले महीने रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स (RMTL) को 2,522 रुपये के टाकगेट प्राइस के साथ 'नेचुरल' रेटिंग दी है. 

बजाज फाइनेंस पर बुलिश जेफरीज
अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इन स्टॉक्स की लिस्ट में पॉली मेडिक्योर, बजाज फाइनेंस, सेरा सेनेटरीवेयर, सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया), एरो ग्रीनटेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल वर्ल्डवाइड और रिलैक्सो फुटवेयर्स के शेयर भी शामिल हैं. इन स्टॉक्स की कीमत में पिछले 20 वर्षों के दौरान 1,000 से लेकर 1,420 गुना के बीच बढ़त दर्ज की गई है. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) बजाज फाइनेंस पर सकारात्मक है और उसने 8,310 रुपये (पहले 7,280 रुपये) का संशोधित टारगेट प्राइस सेट किया है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement