Multibagger Stock: 10 पैसे का शेयर 22 रुपये के पार... 5 साल में किया कमाल, एक लाख रुपये लगाने वाले बन गए करोड़पति!

Crorepati Stock: शेयर बाजार निवेशकों के लिए राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर (Raj Reyon Industries Share) कम समय में ही मल्टीबैगर साबित हुए हैं और इसने एक लाख रुपये लगाने वालों को करोड़पति बना दिया है.

Advertisement
इस शेयर ने तय किया 10 पैसे से 23 रुपये तक का सफर इस शेयर ने तय किया 10 पैसे से 23 रुपये तक का सफर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बेहतर माना जाता है, लेकिन इसमें ऐसे कई शेयर हैं, जो शॉर्ट टर्म में ही अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर (Raj Rayon Industries Share), जो महज पांच साल में ही पैसे लगाने वालों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुए हैं और वो भी ऐसा जिसने 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया है. 

Advertisement

5 साल और 22850% का रिटर्न

Raj Rayon Industries का शेयर उन शेयरों में शामिल हैं, जो अपने निवेशकों के लिए करोड़पति स्टॉक बनकर सामने आया है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में 22,850 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो इस अवधि में अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में महज 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो वो निवेश अब तक बढ़कर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा. बीते शुक्रवार को इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 23 रुपये के करीब पहुंच गई थी. 

10 पैसे से 23 रुपये का तय किया सफर 

पांच साल पहले यानी 3 मई 2019 को Raj Rayon Industries Share की कीमत महज 10 पैसे थी और साल 2022 तक इसने बेहद धीमी रफ्तार से कारोबार किया. लेकिन इसके बाद इस कंपनी के शेयरों में जो तेजी का सिलसिला शुरू हुआ, वो अब तक जारी है और निवेशकों को Multibagger Return हासिल हुआ. पांच साल में इसकी कीमत 22.85 रुपये बढ़ी है. स्टॉक में 3 मई 2019 को एक लाख रुपये का निवेश करने वालों की रकम बढ़कर अब तक 22,950,000 रुपये हो गई होगी. 

Advertisement

पांच साल में ऐसी रही शेयर की चाल

जैसा कि बताया कि पांच साल पहले इस स्टॉक की कीमत 10 पैसे थे, तो इसके एक साल बाद यानी 7 मई 2021 को इस शेयर की कीमत मामूली उछलकर 25 पैसे हो गई थी. लेकिन 2022 से इसमें तेजी देखने को मिली और 6 मई 2022 को ये शेयर 4.85 रुपये का हो गया. इसके बाद 1280 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी का शेयर तूफानी तेजी से बढ़ा और मार्च 2023 को ये 80 रुपये के पार निकल गया.

हालांकि, फिर इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और 5 मई 2023 को इसकी कीमत 47.40 रुपये पर आ गई. इसके बाद इस शेयर की कीमत में गिरावट जरूर आई, लेकिन निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न ने उनके निवेश की रकम को कई गुना बढ़ाते हुए उन्हें करोड़पति (Crorepati) बनाने का काम किया. 

क्या करती है कंपनी?

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 17 अगस्त, 1993 को राज रेयॉन लिमिटेड नाम से एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. वर्ष 1994 में, कंपनी ने सिलवासा में 600 टीपीए की निर्माण क्षमता के साथ एक टेक्सचराइजिंग मशीन स्थापित करके अपनी निर्माण गतिविधियां शुरू कीं. राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न और प्रसंस्कृत यार्न के निर्माण और व्यापार के बिजनेस से जुड़ी हुई है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement