Multibagger Stock: कमाल का शेयर... एक करार और 16% का जबरदस्त उछाल, 1 साल में किया पैसा डबल

Exide Industries Multibagger Stock : लिथियम बैटरी का कारोबार करने वाली Exide Industries का मार्केट कैप 32060 करोड़ रुपये है. इसने सालभर में 107 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisement
लीथियम बैटरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ी है ये कंपनी  लीथियम बैटरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ी है ये कंपनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल किया है, तो कुछ बेहद ही कम समय में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर है एक्साइडड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) का, जो सोमवार को तूफानी तेजी के साथ 16 फीसदी से ज्यादा उछल गया और इस शेयर की रिटर्न की बात करें तो इसने महज एक साल में ही अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. 

Advertisement

52 वीक के हाई लेवल पर शेयर
Exide Industries का शेयर सोमवार को 324.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 383.50 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल तक उछला, तो वहीं 321 रुपये के दिन के लो-लेवल तक गया. शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर ये जबर्दस्त 16.78 फीसदी की तेजी लेते हुए 375.85 रुपये पर क्लोज हुआ. एक दिन में ही कंपनी के शेयर की कीमत 54 रुपये तक बढ़ गई है. 

हुंडई और किआ से करार का असर
लिथियम बैटरी का कारोबार करने वाली एक्साइड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Exide Industries MCap) 32060 करोड़ रुपये है. इस शेयर की कीमत में सोमवार को आए उछाल के पीछे के कारणों की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Kia Corporation और Hyundai Motor ने Exide Energy Solutions के साथ भारत में EV बैटरी लोकलाइजेशन के लिए एग्रीमेंट साइन किया है, जो कि Exide Industries की सब्सिडियरी कंपनी है. इस करार की खबर का तत्काल असर कंपनी के शेयरों पर 16 फीसदी के उछाल के रूप में दिखाई दिया है. 

Advertisement

सालभर में 1 लाख को बनाया 2 लाख रुपये
कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो बीते एक साल में Exide Industries Share ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर में 107.14 फीसदी का उछाल आया है और इसकी कीमत इस अवधि में 194.40 रुपये बढ़ गई है. इस हिसाब से गणना करें तो अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयरों में एक साल पहले 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और अब तक उसे होल्ड रखा होगा, तो उसके द्वारा निवेश की गई रकम 1 लाख से बढ़कर 2 लाख रुपये हो गई होगी. 

शॉर्ट टर्म में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को Multibagger Return देने वाले एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते 5 दिन में 20 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में निवेशकों को 16.07 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. बात करें पिछले छह महीने की, तो इस पीरियड में भी Exide Industries Stocks में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को फायदा ही हुआ है. 6 महीने में इस स्टॉक ने 47.39 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement