कमाल का शेयर: 1 लाख का निवेश बन गया 14 करोड़ रुपये, क्या आपके पोर्टफोलियो में है इस फाइनेंस कंपनी का स्टॉक?

साल 2002 के अगस्त महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Stock) की कीमत महज चार रुपये थी. वहीं बीते गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमत 5,951 रुपये पर पहुंच गई. इस लंबी अवधि में इस शेयर ने अपने निवशकों को भारी-भरकम 103,395.65 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Advertisement
मल्टीबैगर स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) भले ही जोखिम भरा और उतार-चढ़ाव वाला कारोबार हो, लेकिन फिर भी इसमें कोई न कोई शेयर ऐसा साबित होता है, जो अपने निवेशकों को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचाने का काम करता है. इसके कई उदाहरण भी मौजूद हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है बजाज फाइनेंस कंपनी (Bajaj Finance Share) का शेयर, जिसने निवेशकों के एक लाख रुपये के निवेश को लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न देते हुए 14 करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया. ये कमाल करने में इस स्टॉक को 20 साल का समय लगा है. जिन निवेशकों ने साल 2002 में मामूली कीमत पर एक लाख के शेयर खरीदकर छोड़ दिए थे, वो अब करोड़पति बन गए होंगे.  

Advertisement

20 साल पहले 4 रुपये का था ये शेयर
सबसे पहले बात करते हैं कि इस शेयर ने कैसे अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया? तो बता दें कि साल 2002 के अगस्त महीने में बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Stock) की कीमत महज चार रुपये थी. वहीं बीते गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमत 5,951 रुपये पर पहुंच गई. इस लंबी अवधि में इस शेयर ने अपने निवशकों को भारी-भरकम 103,395.65 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इतने जोरदार रिटर्न के हिसाब से देखें तो चार रुपये के शेयर प्राइज पर जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था और उसे अब तक के लिए होल्ड पर रखा था, तो ये निवेश बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया होगा. 

ऐसे साल-दर-साल बढ़ती गई कीमत
Bajaj Finance शुरुआत में स्मॉल कैप कंपनी थी, लेकिन आज ये देश की टॉप लार्ज कैप कंपनियों में शामिल है. साल 2002 के बाद से इसकी परफॉर्मेंस पर एक नजर डालें तो 10 साल बाद 31 अगस्त 2012 को ये 100 रुपये का आंकड़ा पार करते हुए 104.91 रुपये पर पहुंचा था. इसके बाद इसमें जोरदार तेजी आती गई और इसमें इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक मालामाल होते गए. पांच साल बाद 24 अगस्त 2017 को इस फाइनेंस कंपनी के एक शेयर की कीमत ताबड़तोड़ तेजी के साथ 1760 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद 24 अगस्त 2018 में 2916 रुपये, फिर अगले साल 30 अगस्त 2019 को 3332 रुपये और 28 अगस्त 2020 को 3670 रुपये पर पहुंच गया. ये तेजी यहीं नहीं थमी और अगले साल 27 अगस्त 2021 को 6966 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. 

Advertisement

2021 में छुआ था अपना हाई लेवल
इसी साल 14 अक्टूबर 2021 को इसने 7,862 रुपये के उच्च स्तर को छू लिया. फिर इसमें गिरावट आई और 26 अगस्त 2022 को 7062 रुपये पर आ गया. इसके बाद बीते एक साल में इसमें गिरावट देखने को जरूर मिली है. एक साल की अवधि में ये शेयर 19.22 फीसदी या 1,415.60 रुपये टूटकर 5,951.00 रुपये पर आ गया है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7,778 रुपये और 52 हफ्ते का लो-लेवल 5,220 रुपये है. भले ही बीते एक साल में इस शेयर की कीमत में गिरावट आई हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये अपने निवेशकों की किस्मत खोलने वाला साबित हुआ है. 

एक्सपर्ट ने जताई और तेजी की उम्मीद
बजाज फाइनेंस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही यानी चौथी तिमाही में कंज्यूमर्स फाइनेंसर्स द्वारा बुक किए गए लोन में साल-दर-साल (YoY) 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. नियामकीय फाइलिंग में कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इस शेयर में बड़ी तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर Bajaj Finance Ltd का स्टॉक 3.29 फीसदी या 189.70 रुपये की तेजी लेते हुए बंद हुआ. एक्सपर्ट्स ने इसके जल्द 6,000 रुपये के पार पहुंचने की उम्मीद जताई है.  

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement