Jio Financial Services Share: रिजल्‍ट आने से पहले ही झूम उठा मुकेश अंबानी का ये शेयर, अभी और आएगी तेजी? 

जियो फाइनेंशियल के शेयर सुबह 11 बजे 382.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे और इस दौरान इनमें 6 प्रतिशत की बढ़त थी. इसके शेयर आज 6.21 फीसदी चढ़कर 384.35 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे.

Advertisement
मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

मुकेश अंबानी की एक कंपनी का शेयर तिमाही नतीजे आने से पहले ही तेजी से भाग रहा है. आज इस कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की ग्रोथ देखी गई और छह महीने में यह शेयर 75.49% चढ़ा है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की ये कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) है, जिसके शेयर गुरुवार को 5 फीसदी चढ़कर 379.95 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

जियो फाइनेंशियल के शेयर सुबह 369.15 रुपये पर ओपन हुआ था, और कारोबार के दौरान इसमें 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. शेयर 6.21 फीसदी चढ़कर 384.35 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को होने वाली है. ऐसे में 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और पिछले वित्त वर्ष के नतीजों के बारे में डिटेल दी जाएगी. 

दिसंबर में इतना हुआ था कंपनी को प्रॉफिट 
गौरतलब है कि दिसंबर तिमाही के लिए इस NBFC ने सितंबर तिमाही में 668 करोड़ रुपये की तुलना में 294 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. जियो फाइनेंशियल ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय सितंबर तिमाही के 608 करोड़ रुपये के मुकाबले 414 करोड़ रुपये रही. सितंबर तिमाही के विपरीत तीसरी तिमाही में कोई लाभांश आय नहीं हुआ. 

Advertisement

ब्लैकरॉक के साथ मिलकर शुरू किया था बिजनेस 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अलग हुई बिजनेस यूनिट ने हाल ही में ब्लैकरॉक के साथ 50:50 जॉइंट वेंचर बनाने के लिए एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें एक फंड मैनेजर कंपनी को शामिल करने और बाद में भारत में एक ब्रोकरेज कंपनी को शामिल करने सहित ब्रोकरेज बिजनेस शुरू किया जाएगा.

छह महीने में तगड़ा रिटर्न 
पिछले 6 महीने में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 77 फीसदी चढ़े हैं. वहीं इस साल 61.63% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, एक महीने में यह स्‍टॉक 7.40% चढ़ा है. इस कंपनी के 52 वीक का हाई लेवल 384.40 रुपये और 52-हफ़्तों में सबसे कम स्‍तर 202.80 रुपये प्रति शेयर है. 

क्‍या अभी और आएगी तेजी? 
मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयर पिछले छह महीने से उछाल पर हैं. दिसंबर में नतीजे आने के बाद इसमें तेज बढ़ोतरी हुई थी औ एक बार फिर इसका तिमाही नतीजा आने वाला है. ऐसे में अगर इस बार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रिजल्‍ट अच्‍छा आता है तो शेयर में और उछाल आ सकती है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement