देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) भारती एयरटेल (Bharti Airtel) शेयर ने पिछले महीने यानी अप्रैल में नई ऊंचाई को छू लिया. फिलहाल Airtel का शेयर 1339 रुपये का है. इस शेयर का 52 वीक हाई 1,362.75 रुपये है.
चौथी तिमाही के नतीजे के बाद जेपी मोर्गन ने एयरटेल के शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये से बढ़ाकर 1330 रुपये कर दिया है. चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के रिजल्ट को देखकर तमाम ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के टारगेट प्राइस में इजाफा कर दिया है. ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि चौथी तिमाही में इस संचार कंपनी के नतीजे अनुमान के अनुरूप रहे हैं.
एयरटेल के शेयर को तगड़ा टारगेट
वहीं नोमुरा ने इस संचार कंपनी का टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया है. उसने कहा है कि हमारा मानना है कि भारती एयरटेल अपने उच्च-गुणवत्ता वाले ग्राहकों का साथ मिलेगा और 5G में अपनी महत्वपूर्ण डिजिटल पहल का भी इसे लाभ मिलेगा.
इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने भी भारती एयरटेल बिजनेस को लेकर पॉजीटिव सिग्नल दिया है. इस फर्म ने भारती एयरटेल के शेयर टारगेट प्राइस को सबसे ज्यादा बढ़ाकर 1640 रुपये कर दिया है, जो कि मौजूदा प्राइस से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एयरटेल के स्टॉक पर न्यूट्रल की रेटिंग के साथ 1430 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है.
तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज बुलिश
एयरटेल ने मार्च क्वार्टर दौरान साल दर साल के आधार पर कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 31 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 2072 करोड़ का रिपोर्ट किया था. दूसरी तरफ कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 4 फ़ीसदी से बढ़कर के 37599 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है. एवरेज रिवेन्यू पर यूजर मार्च क्वार्टर के दौरान 209 रुपए पर आ गया है.मार्च क्वार्टर रिजल्ट बाद एयरटेल स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने ये रेटिंग दी.
इस संचार कंपनी ने अपनी सेवाओं में सुधार किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एयरटेल लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहा है. जिसकी वजह से चौथी तिमाही में प्रति ग्राहक कमाई बढ़कर 209 रुपये हो गई है, जो पिछले आय 193 रुपये से 16 रुपये ज्यादा है.
aajtak.in