मोदी फैमिली में 11000 करोड़ की संपत्ति का विवाद, मां को मिली कंपनी की कमान... बेटा बोर्ड से आउट

मोदी फैमिली की लड़ाई में एक और नया मोड आ चुका है. अब गॉडफ्रे फिलिप बोर्ड के AGM में शेयरहोल्‍डर्स ने एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर समीर मोदी (Samir Modi) को बोर्ड से बाहर करने की मंजूरी दे दी है.

Advertisement
समीर मोदी (फाइल फोटो) समीर मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

मोदी फैमिली की लड़ाई में एक और नया मोड आ चुका है. अब गॉडफ्रे फिलिप बोर्ड के AGM में शेयरहोल्‍डर्स ने एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर समीर मोदी (Samir Modi) को बोर्ड से बाहर करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्‍सचेंज को दिए गए खुलासे में कहा कि समीर कुमार मोदी बाहर जाने के बाद फिलहाल इस पद को नहीं भरा जाएगा. वहीं उनकी मां बीना मोदी को फिर से मैनेजिंग डायरेक्‍टर (MD) के लिये चुनी गई हैं. वहीं उनकी बेटी चारु मोदी को भी एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर चुना गया है. इस बड़े बदलाव के बाद मोदी फैमिली में विवाद एक नया मोड़ लेता हुआ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले समूह की मुखिया और चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्‍टर बीना मोदी को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली, जिसने उन्हें AGM में केके मोदी परिवार ट्रस्ट की ओर से वोट देने की अनुमति दे दी. हाई कोर्ट ने समीर और रुचिर मोदी की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें बीना को AGM में वोट करने से रोकने की मांग की गई थी.

ट्रस्‍ट के पास कंपनी में इतनी हिस्‍सेदारी 
ट्रस्ट के पास कंपनी में करीब 47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि साझेदार वैश्विक दिग्गज फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल के पास 25 प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी है. हालांकि, एमडी की नियुक्ति का अधिकार पूरी तरह से मोदी प्रमोटर ब्लॉक के पास है. गौरतलब है कि केके मोदी ग्रुप की प्रमुख कंपनी के पूर्व एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर समीर मोदी को उनकी मां बीना मोदी के लीडरशिप में विरोधी खेमे द्वारा बाहर करने का प्रस्‍ताव रखा गया था, जिसपर प्रमोटर्स ने वोटिंग करके मुहर लगा दी है. 

Advertisement

बोनस शेयर और डिविडेंड 
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में तेजी से उछाल आया और यह अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. घरेलू बेंचमार्क में भारी गिरावट के बावजूद, शेयर 14.50 प्रतिशत उछलकर 7,320 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह तेजी तब आई जब कंपनी ने कहा कि वह 20 सितंबर को 2:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा. अगर मंजूरी मिलती है तो एक शेयर पर दो अन्‍य शेयर मिलेंगे. इसके अलावा इक्विटी शेयरों पर 56 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. 

मोदी फैमिली का 11000 करोड़ का विवाद 
केके मोदी के मौत के बाद से ही मोदी फैमिली में विवाद बढ़ा हुआ है. केके मोदी के बेटे समीर मोदी और ललित मोदी एक तरफ हैं, जबकि दूसरे खेमे में बीना मोदी और उनकी बेटी चारु मोदी हैं. समीर मोदी ने कई बार अपनी मां बीना मोदी पर हमला करवाने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं उनका कहना था कि कई बार उन्‍हें बोर्ड से बाहर रखने की साजिश भी रची गई थी. केके मोदी के मौत के बाद इनकी कंपनियों और अन्‍य कुल प्रॉपर्टी 11000 करोड़ रुपये का है, जिसके बंटवारे को लेकर विवाद है और मामला कोर्ट में पेडिंग है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement