Microsoft Outages: जिस कंपनी की वजह से ठप हुई दुनिया, उसे झटके में 73000 करोड़ का नुकसान!

अमेरिकी साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी क्राउडस्‍ट्राइक को तगड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 11% से अधिक गिर गए, क्योंकि कई इंडस्‍ट्री में रुकावट के कारण परिचालन बाधित हुआ.

Advertisement
CrowdStrike Share CrowdStrike Share

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

अमेरिकी साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी क्राउडस्‍ट्राइक शुक्रवार से काफी चर्चा में है, क्‍योंकि यह वही कंपनी जिसके एक खराब सॉफ्टवेयर अपडेट ने दुनियाभर में अफरा-तफरी मचा डाली. करीब 15 घंटे तक माइक्रासॉफ्ट का सर्वर (Microsoft Software) ठप हो गया, जिस कारण एयरपोर्ट्स, बैंक, टीवी चैनल और शेयर बाजार सभी ठहर गए. हालांकि अब धीरे-धीरे स्थिति नॉर्मल हो रही है.

इस बीच, अमेरिकी साइबर सिक्‍योरिटी कंपनी क्राउडस्‍ट्राइक को तगड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 11% से अधिक गिर गए, क्योंकि कई इंडस्‍ट्री में रुकावट के कारण परिचालन बाधित हुआ. सार्वजनिक सेवाएं बंद हो गईं, उड़ानें रोक दी गईं और कुछ प्रसारकों को प्रसारण बंद करना पड़ा. 

Advertisement

झटके में डूबे 73000 करोड़ रुपये 
क्राउडस्ट्राइक का मार्केट कैप आउटेज से पहले लगभग 83 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था. लेकिन झटके में आए इस क्राइसिस के कारण इसे तगड़ा झटका लगा और देखते ही देखते इसका मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर कम हो गया. यानी एक झटके में ही कंपनी को करीब 73 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह कंपनी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय साइबर सिक्‍योरिटी प्रोवाइडर में से एक है, जिसके ग्‍लोबल स्तर पर करीब 30,000 ग्राहक हैं. 

कस्‍टमर्स और इन्‍वेस्‍टर्स का घट सकता है भरोसा 
यह कंपनी अपनी ग्रोथ और उच्च मार्जिन के कारण निवेशकों के लिए एक सॉफ्टवेयर प्रिय रही है. शुक्रवार की गिरावट से पहले पिछले साल इसका स्टॉक दोगुना हो गया था. लेकिन अब इस घटना के कारण ग्राहकों और निवेशकों को कंपनी पर अपनी निर्भरता पर विचार करना पड़ सकता है, जिससे पालो ऑल्टो नेटवर्क्स जैसे संभावित कम्‍पटिटर मौके का फायदा उठा सकते हैं, जिसके शेयर में शुक्रवार को 1.7% की ग्रोथ देखी गई. 

Advertisement

आगे क्‍या होगा इसपर असर? 
वेडबश सिक्योरिटीज के विश्लेषक डैन इवेस ने कहा कि यह क्राउडस्ट्राइक के लिए एक बड़ी क्षति है और स्टॉक पर दबाव पड़ेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि यह घटना तकनीकी अपडेट के कारण हुई है, न कि किसी हैक या साइबर सुरक्षा खतरे के कारण, जो उनके अनुसार "अधिक चिंताजनक" होगा. जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने कहा कि शुरुआत में ग्राहक परेशान होंगे, लेकिन बाद में स्थिति सामान्‍य हो जाएगी. अभी कंपनी के शेयर 304.96 डॉलर पर हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement