22000% का रिटर्न... 7 रुपये से 1700 के पार पहुंचा ये शेयर, अब एक रिपोर्ट से फिर तूफानी तेजी!

एक रिपोर्ट का असर शराब कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है. तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL), रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई.

Advertisement
Multibagger Stocks Multibagger Stocks

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

ग्‍लोबल मार्केट में भारी गिरावट का गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी असर हुआ. हालांकि मार्केट बंद होने तक सेंसेक्‍स 109 अंक टूटकर 80,039 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 7 अंक टूटकर 24,406 पर क्‍लोज हुआ. वहीं Bank Nifty 428 अंक गिरकर 50,888 पर बंद हुआ. हालांकि इस गिरावट के बीच शराब कंपनियों के शेयर में शानदार तेजी देखी गई.

Advertisement

दरअसल, एक रिपोर्ट का असर इन शराब कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है. तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL), रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई. Tilaknagar Industries के शेयर 8.48 प्रतिशत चढ़कर 262 रुपये पर पहुंच गए. United Spitits 4.62 प्रतिशत चढ़कर 1,449.45 रुपये, United Breweries 2.41 फीसदी चढ़ा और Radico Khaitan 1.29% चढ़कर 1,742.75 रुपये पर था.  

क्‍यों आई इन शेयरों में तेजी? 
इनफॉर्मिस्ट सोर्स बेस्‍ड रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राज्य की आबकारी नीति में बदलाव करने के इच्छुक हैं, उन्होंने कहा कि जल्द ही नई नीति की घोषणा की जाएगी जो खरीद, तय प्राइस और गुणवत्ता मानकों को संशोधित करेगी. इसके साथ ही स्‍थानीय ब्रांड के साथ ही बाहर के ब्रांड से भी शराब की खेप मंगाई जा सकती है. बस इस रिपोर्ट के आते ही शराब कंपनियों के शेयरों में धुआंधार तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार के अधिकारियों ने पहले ही लोकप्रिय डिस्टिलरी और ब्रूअरीज से बातचीत शुरू कर दी है, ताकि वे आपूर्ति शुरू कर सकें. रिपोर्ट में बताया गया है कि सीएम नायडू ने आबकारी विभाग और शराब खरीद और मूल्य निर्धारण से संबंधित मुद्दों पर राज्य विधानसभा में एक श्वेत पत्र पेश किया. 

7 रुपये से 1700 के पार पहुंचा ये शेयर 
शराब बनाने वाली रेडिको खैतान (Radico Khaitan) के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को गजब का मुनाफा कराया है. 20 जनवरी 2003 को इसके शेयर 7.62 रुपये प्रति शेयर पर थे, लेकिन अब 1742 रुपये के भाव  पर पहुंच गए हैं. इस अवधि के दौरान रेडिको खैतान ने 22,760.89% का रिटर्न दिया है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,885.10 रुपये और निचला स्‍तर 1,141.25 रुपये प्रति शेयर है. पांच साल में इसने 474 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में 25 प्रतिशत रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement