1200 रुपये तक जाएगा Paytm का शेयर? इन ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने पेटीएम के स्टॉक पर अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया और अब इसे 850 रुपये से बढ़ाकर 1,050 रुपये कर दिया है. Paytm का IPO का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये तक तय किया गया था.

Advertisement
पेटीएम के शेयर लगा सकते हैं छलांग. पेटीएम के शेयर लगा सकते हैं छलांग.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) के शेयरों में सोमवार के कारोबार में चार फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. शेयरों में गिरावट तब आई है, जब कंपनी ने जून की तिमाही में अपना घाटा कम होने की सूचना दी है. लेकिन ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्टॉक पर अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया और अब इसे 850 रुपये से बढ़ाकर 1,050 रुपये कर दिया है. CLSA ने कहा कि जून की तिमाही में पेटीएम का ग्रॉस मर्चेंडाइज ग्रोथ वैल्यू अनुमान के अनुरूप थी. लेकिन नेट खरीद दर में जोरदार सुधार देखने को मिला. पेटीएम का एबिटा (ईएसओपी को छोड़कर) उसके अनुमान से थोड़ा अधिक है. 

Advertisement

1200 रुपये तक जाएगा स्टॉक

Citi ने सिटी ने स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस 1,160 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Goldman Sachs ने कहा कि पेटीएम वित्त वर्ष 25 से शुरू होने वाले वर्ष में भारत की सबसे अधिक मुनाफे वाली इंटरनेट कंपनी बनने की राह पर है. इसने स्टॉक पर 1,200 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है. 

बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, Goldman Sachs ने कहा कि पेटीएम के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद कुछ निवेशकों ने कंपनी के उधार लेने की दर में गिरावट के बारे में चिंता व्यक्त की थी. इसमें जून तिमाही में 3.5 फीसदी (मार्च तिमाही में 3.8 प्रतिशत से) की कमी देखी गई थी. 

कम हुआ कंपनी का घाटा

जेपी मॉर्गन ने शेयर पर 950 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि हमें लगता है कि पेटीएम रेवेन्यू मल्टीपल के बजाय मुनाफे पर व्यापार करने वाला पहला भारतीय बी2सी इंटरनेट स्टॉक हो सकता है. इस बीच, बोफा सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 1,020 रुपये का लक्ष्य सुझाया है.

Advertisement

पेटीएम ने कहा कि 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में उसका घाटा कम होकर 357 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की अवधि में कंपनी का घाटा 644 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू Q1FY24 में 39 प्रतिशत बढ़कर 2,342 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY23 में यह 1,680 करोड़ रुपये था.

CLSA ने कहा कि कर्ज देने की दर 30 BPS गिरकर 3.5 फीसदी हो गई है. लेकिन उधार देने की संपत्ति गुणवत्ता सुधार हो रहा है. कंपनी डेवलपेमेंट के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही है.

पेटीएम के IPO को मिला था जोरदार रिस्पॉन्स

Paytm का IPO का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये तक तय किया गया था. इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद से शेयरों में जो गिरावट आई उससे कंपनी अब तक नहीं उबर सकी है. पेटीएम के स्टॉक्स शेयर बाजार में नवंबर 2021 में 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए थे. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement