भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने एक बड़ी डील की है. टेलीकॉम कंपनी ने लिबर्टी ग्लोबल (Liberty Global) के साथ ये डील पांच साल के लिए साइन की है, जिसे 8 साल तक बढ़ाने का विकल्प रखा गया है. फिलहाल 5 साल के लिए ये करार 1.6 अरब डॉलर मूल्य का है. इंफोसिस की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी शेयर की गई है.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
इंफोसिस ने फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि इस 1.6 अरब डॉलर की डील के तहत लिबर्टी ग्लोबल के डिजिटल एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किया जाएगा. Infosys CEO सलिल पारेख ने इस डील को लेकर बताया कि इंफोसिस और लिबर्टी ग्लोबल दुनिया भर में लिबर्टी ग्लोबल के ग्राहकों के लिए AI-संचालित डिजिटल मनोरंजन लाने के लिए अपने सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं. यह सेवा देने के लिए इंफोसिस अपनी टोपाज ऑफरिंग का उपयोग करेगी. लिबर्टी ग्लोबल अपने प्लेटफॉर्म का लाइसेंस इंफोसिस को दे रही है ताकि इंफोसिस लिबर्टी ग्लोबल के बाहर नए ऑपरेटरों और नए मार्केट्स में सर्विसेज ऑफर कर सके.
8 साल तक बढ़ाया जा सकता है करार
टेक दिग्गज की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, इंफोसिस शुरुआती पांच साल की अवधि में लिबर्टी ग्लोबल को अनुमानित रूप से 1.6 अरब डॉलर की सेवाएं प्रदान करेगी. इसके साथ ही इस करार को तीन साल के लिए और आगे बढ़ाने का विकल्प रखा गया है. डील के तहत 8 साल पूरे होने तक यह सौदा कुल 2.5 अरब डॉलर का हो जाएगा. इंफोसिस CEO के मुताबिक, कंपनी इस डील को लेकर उत्साहित है. यह इनोवेशंस की हमारी संयुक्त यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगी.
लिबर्टी ग्लोबल के CEO ने कही ये बात
लिबर्टी ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Liberty Global CEO) माइक फ्राइस का कहना है कि इंफोसिस के साथ सहयोग को मजबूत करने और विस्तार करने से हमें कई बाजारों तक पहुंचने के अलावा अधिक ग्राहकों को सकारात्मक अनुभव देने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा है कि Infosys और Liberty Global के बीच ये सहयोग दोनों कंपनियों के लिए फायदे का सौदा साबित होने वाला है.
लिबर्टी के 400 कर्मचारी इंफोसिस में शामिल होंगे
इस डील के तहत लिबर्टी ग्लोबल के 400 कर्मचारी भी भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस में शामिल हो जाएंगे. इनमें सीनियर एग्जिक्यूटिव और टेक टीम शामिल है. जो कि लिबर्टी ग्लोबल के प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सर्विस डिलीवरी सर्विसेज, नेटवर्क एंड शेयर्ड ऑपरेशंस और सिक्योरिटी ग्रुप से संबंधित है, इंफोसिस में ट्रांसफर हो जाएंगे. सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि हम इंफोसिस में नई प्रतिभाओं और इनोवेटर्स की टीमों का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं, हम लिबर्टी ग्लोबल के हम पर जताए गए भरोसे को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.
खबर का इंफोसिस के शेयर पर असर
इंफोसिस की इस नई डील का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. बुधवार को Stock Market में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.30 बजे तक इंफोसिस स्टॉक 1.47 फीसदी या 20.45 रुपये की तेजी लेते हुए 1,414.00 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in