IEX Share Crash: 13 लाख निवेशकों में हाहाकार... 28% फिसला ये एनर्जी स्टॉक, ₹4950Cr स्वाहा

IEX Energy Exchange देश का सबसे बड़ा पावर एक्सचेंज है और CERC द्वारा मार्केट कपलिंग नियम लागू किए जाने के बाद गुरुवार को इसका शेयर 28 फीसदी की तगड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ.

Advertisement
मार्केट कपलिंग नियम लागू होने की खबर से बिखरा एनर्जी स्टॉक (Photo:AI) मार्केट कपलिंग नियम लागू होने की खबर से बिखरा एनर्जी स्टॉक (Photo:AI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को ऐसा भूचाल आया कि कंपनी के लाखों निवेशकों में हाहाकार मच गया. ये Energy Stock मार्केट ओपन होने के साथ ही फिसलना शुरू हुआ और फिर टूटता ही चला गया. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 28 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ. कंपनी के शेयर में अचानक आई इस गिरावट के चलते 13 लाख से ज्यादा निवेशकों के 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए.

Advertisement

मार्केट वैल्यू में ₹4970Cr की गिरावट
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को Stock Market ओपन होने के साथ ही IEX Share में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. ये स्टॉक बीते कारोबारी दिन बुधवार को 187.85 रुपये पर क्लोज हुआ था और गुरुवार को इसकी ओपनिंग 169.10 रुपये पर हुआ, फिर ये दिनभर के कारोबार के बाद बिखरता हुआ अंत में 131.50 रुपये पर आ गया. इसका असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा और ये टूटकर 11,780 करोड़ रुपये रह गया, जो बुधवार को मार्केट क्लोज होने पर 16,750 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से देखें, तो इसमें 4,970 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. 

13.6 लाख निवेशकों के 1450Cr डूबे
शेयर में आई इस बड़ी गिरावट का सबसे ज्यादा असर रिटेल इन्वेस्टर्स पर पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के करीब 13.6 लाख Retail Investors के पास IEX Energy Exchange के 27.62 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं और इस हिसाब से उनकी कंपनी में हिस्सेदारी करीब 30.98 फीसदी बनती है. शेयर में गिरावट के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इन लाखों निवेशकों को एक झटके में 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा. 

Advertisement

आईईएक्स के शेयर पर क्यों हुआ असर? 
IEX Share में इस गिरावट के पीछे मार्केट कपलिंग को बताया जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) द्वारा भारत के सभी पावर एक्सचेंजों में मार्केट कपलिंग के चरणबद्ध तरीके से लागू करने को मंजूरी दी है. Market Coupling एक फाइनेंशियल मॉडल है, जिसका उपयोग एनर्जी मार्केट्स में विभिन्न ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या एक्सचेंजों पर एक समान इलेक्ट्रिसिटी रेट निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

आईईएक्स पर इसके असर की बात करें, तो ये देश का सबसे बड़ा पावर एक्सचेंज है, इस सेक्टर की सबसे ज्यादा ट्रेडिंग इसी प्लेटफॉर्म पर होती है. ऐसे में कंपनी के शेयर पर बड़ा असर देखने को मिला है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement