भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले से शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. वही चांदी के भाव में भी इजाफा देखा जा रहा है. पिछले तीन दिनों में चांदी करीब 5 से 6 रुपये चढ़ गई है. जिस कारण MCX पर सिल्वर 1 लाख 5600 के भाव पर कारोबार कर रहा है. चांदी के भाव में तेजी के कारण दो कंपनियों के शेयर भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Hindustan Zinc और MCX जैसे शेयरों के बारे में.
पिछले दो कारोबारी दिनों में इन दोनों शेयरों में 7% से 9% तक की उछाल आ चुकी है. आज भी इन शेयरों में उछाल है, Hindustan Zinc के शेयर आज 3 फीसदी उछलकर 507.15 रुपये और एमसीएक्स के शेयर आज 4.80% की तेजी के साथ 7,439.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले 5 दिनों के दौरान एमसीएक्स के शेयर में 13% की तेजी आई है. वहीं हिंदुस्तान जिंक के शेयर में पिछले 5 दिन में 11.19% की तेजी आई है.
इन 2 शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 22.20% का रिटर्न दिया है. जबकि इस साल तक 13.78% का रिटर्न दिया है. 1 साल की बात करें तो इसने -26 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में यह शेयर 192.05% चढ़ा है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 717 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 378.15 रुपये है.
MCX के शेयरों की बात करें तो इस शेयर ने एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 6 महीने के दौरान 7.65% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, छह महीने में इस शेयर ने 18.51% का रिटर्न दिया है. पांच साल में इसने 6 गुना रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल में इस शेयर ने पैसा डबल किया है.
एमसीएक्स पर चांदी का भाव
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में 1227 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. यहां 1 किलो चांदी 105700 रुपये की है. 30 मई को वायदा बाजार में चांदी का भाव 97000 रुपये था, जो अब बढ़कर 105700 रुपये पर पहुंच गई है. यानी 6 दिनों में चांदी के भाव में 8600 की बढ़ोतरी हुई है.
चांदी की तरह ही सोने के दाम में भी इजाफा देखा जा रह है. आज वायदा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 97998 रुपये थी, जिसमें आज 124 रुपये का इजाफा हुआ है. 30 मई से लेकर आज तक सोना 2000 रुपये महंगा हुआ है.
(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क