एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है और HDFC Bonus Share पर विचार 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में हो सकता है. खास बात ये है कि ऐसा पहली बार होगा, जबकि मार्केट कैप के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक बोनस शेयर बांटेगा. अगर बोर्ड की मंजूरी के बाद बैंक की ओर से इस पर फैसला लिया जाता है, तो फिर ये बैंक बीएसई 500 कंपनियों (BSE 500 Firms) में शामिल तमाम ऐसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने इस साल Bonus Share देने का ऐलान किया है.
इस लिस्ट में मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, अशोक लीलैंड, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड, IGL और गरवारे टेक्निकल फाइबर्स जैसी कंपनियों के नाम हैं.
बोर्ड बैठक में होगा बोनस शेयर पर फैसला
HDFC Bank की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि बोर्ड बैठक वाले ही दिन बैंक अपनी पहली तिमाही के नतीजों का भी ऐलान करेगा और FY26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार कर रहा है. बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलने बाद Bonus Share-Dividend का ऐलान किया जा सकता है. बोनस शेयर मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए एक निश्चित अनुपात में जारी किए जाते हैं.
ऐसे समझें बोनस शेयर का गणित
अगर एचडीएफसी बैंक 2:1 का बोनस अनुपात घोषित करता है, तो इसका मतलब होगा कि HDFC Bank जिन निवेशकों के पास पहले से ही बैंक में एक शेयर है, तो उन्हें दो नए एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे. ठीक इसी प्रकार अगर ये अनुपात 3:1 होता है, तो एक शेयर पर तीन शेयर अतिरिक्त दिए जाएंगे. मतलब सिंगल शेयर पर भी स्टॉक होल्डिंग चार शेयरों की हो जाएगी. खास बात ये है कि इनके लिए निवेशकों को कोई रकम खर्च नहीं करनी होती है, बल्कि कंपनी अपने फ्री रिजर्व और सरप्लस या अधिशेष में पड़ी नकदी का इस्तेमाल करता है.
बोनस की खबर का शेयर पर असर
बोनस इश्यू से एचडीएफसी बैंक के बकाया इक्विटी स्टॉक्स की संख्या बढ़ेगी, जबकि फ्री रिझर्व और सरप्लस कम होगा और इसके साथ ही इसके शेयर रेशियो और प्रति शेयर आय (EPS) में भी कमी आएगी. ऐसे में इसकी स्टॉक वैल्यू में गिरावट देखने को मिल सकती है. बुधवार की बात करें, तो जब ये खबरें आईं, तो HDFC Bank Share ग्रीन जोन में करोबार करता नजर आया. बैंक का शेयर 2018 रुपये पर ओपन हुआ और फिर उछलकर 2022.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, शुरुआती कारोबार में ये 1998 रुपये तक फिसला भी था.
टॉप-10 कंपनियों में दूसरे नंबर पर बैंक
HDFC Bank देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरे पायदान पर काबिज है. इसी साल बैंक ने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया था और इस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है. सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में कारोबार के दौरान HDFC Bank Market Cap 15.35 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क