क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार हुई सक्रिय, इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया 

Government active on cryptocurrencies: वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया है. इसमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी अहम मसलों पर बात की जाएगी. यह मीटिंग 15 नवंबर यानी सोमवार को होगी. 

Advertisement
संसद की स्थायी समिति ने बुलाई बैठक (फाइल फोटो: PTI) संसद की स्थायी समिति ने बुलाई बैठक (फाइल फोटो: PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • क्रिप्टोकरेंसी पर RBI ने जताई है चिंता
  • अब सरकार ने दिखाई सक्रियता

Government active on cryptocurrencies: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के देश में बढ़ते चलन को लेकर सरकार ने अब सक्रियता दिखाई है. वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया है. इसमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी अहम मसलों पर बात की जाएगी. यह मीटिंग 15 नवंबर यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे से होगी. 

Advertisement

इस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों, दोनों के बारे में बातचीत की जाएगी. गौरतलब है fकि देश में क्रिप्टोकरेंसीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश बढ़ने से CoinDCX अगस्त में यूनिकॉर्न बन गई थी. इसी तरह अक्टूबर में CoinSwitch kuber यूनिकॉर्न बन गई.

बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी से मिलने वाले हजारों फीसदी के हैरान कर देने वाले रिटर्न से निवेशक काफी आकर्ष‍ित हो रहे हैं. लेकिन जानकार इसे काफी चिंताजनक बात मान रहे हैं, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी जोख‍िम भरा है. इनमें भारी उतार-चढ़ाव होता है. 

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी जोख‍िम भरा होता है, क्योंकि यह इंटरनेट की रहस्यमय दुनिया में चलने वाली ऐसी डिजिटल मुद्राएं होती हैं जिनके न तो मालिक का पता होता है और न स्रोत का. 

रिजर्व बैंक ने चेताया है 

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल में क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) को लेकर फिर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी ने आरबीआई के लिए 'गंभीर चिंता' पैदा की है. उन्होंने कहा कि माइक्रो-इकोनॉमिक संतुलन और वित्तीय स्थिरता, दोनों लिहाज से क्रिप्टोकरेंसी चिंता पैदा करती है.

अभी कोई नीति नहीं 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक क्रिप्टोकरेंसीज पर बैन लगाना चाहता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत नही दी. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इसके लिए केंद्र सरकार कोई नीति लेकर आए. अभी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार की कोई नीति नहीं है जिसकी वजह से लोग धड़ल्ले से इनमें निवेश कर रहे हैं.इसलिए अब सरकार लगता है कि इसके बारे में कोई नीति बनाने को लेकर सक्रिय हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement