Gold Rates: अक्षय तृतीया से पहले आज इतना सस्‍ता हो गया सोना, जानिए 24k का भाव

कुछ दिन पहले 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 1 लाख रुपये पहुंच गई थी. आज इसकी कीमत 95,000 रुपये के करीब आ चुकी है. यानी अक्षय तृतीया से पहले गोल्‍ड प्राइस में 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट आई है. वहीं चांदी के भाव भी घटे हैं.

Advertisement
अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ सस्‍ता अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ सस्‍ता

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) हर साल वैशाख मास की शुक्‍ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल 30 अप्रैल यानी कल अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदने की मान्‍यता है. कल लोग सोने की ज्‍वैलरी से लेकर सोने के सिक्‍के तक की खरीदारी करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं आज 24 कैरेट Gold Rates क्‍या है? 

Advertisement

कुछ दिन पहले 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 1 लाख रुपये पहुंच गई थी. आज इसकी कीमत 95,000 रुपये के करीब आ चुकी है. यानी अक्षय तृतीया से पहले गोल्‍ड प्राइस में 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट आई है. वहीं चांदी के भाव भी घटे हैं. 

आज इतना सस्‍ता हुआ सोना 
अक्षय तृतीया से पहले गोल्‍ड प्राइस (Gold Price) में बड़ी कटौती देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी मार्केट (MCX) पर 5 जून वायदा के लिए सोने की कीमत आज 800 रुपये तक सस्‍ती हो चुकी है. एमसीएक्‍स पर आज 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट 95,227 रुपये है. जबकि आज के दिन का हाई 95800 रुपये और दिन का निचला स्‍तर 95054 रुपये रहा है. 

सर्राफा बजार में भी सोने का दाम घटा 
इंडियन बुलियन मार्केट (IBJA) के मुताबिक, सोने के दाम में गिरावट आई है. सुबह 24 कैरेट सोने का रेट 96,286 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लेकिन शाम तक यह घटकर 96,011 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसी तरह 23 कैरेट गोल्‍ड का रेट सुबह 95,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शाम तक घटकर 95,627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 22 कैरेट गोल्‍ड की बात करें तो यह 88,198 रुपये प्रति 10 ग्राम था और शाम तक 87,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

Advertisement

18 कैरेट गोल्‍ड प्राइस 
आज यानी मंगलवार की सुबह कारोबार के दौरान इंडियन बुलियन मार्केट में 18 कैरेट गोल्‍ड रेट 72,215 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शाम तक घटकर 72008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 14 कैरे गोल्‍ड की कीमत सुबह 56327 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब घटकर 56,166 रुपये पर आ चुकी है. वहीं चांदी सुबह 96481 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 97390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement