Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में उछाल, चांदी फिर 90 हजार के पार, यहां चेक करें 22-24 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.

Advertisement
Gold-Silver Price Today 22 November 2024 Update Gold-Silver Price Today 22 November 2024 Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

Gold-Silver Price Today 22 November 2024 Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार) सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 77 हजार के पार है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90 हजार रुपये किलो से अधिक है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 22 नवंबर 2024 की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट उछाल के साथ 77406 रुपये प्रति 10 ग्राम  पहुंच गया है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90056 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

Advertisement

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी का ताजा भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम का भाव शुक्रवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999    (24 कैरेट) 76923 77406  483 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     (23 कैरेट) 76624 77096  472 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  (22 कैरेट)  70470 70904  434 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750     (18 कैरेट) 57699 58055  356 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585     (14 कैरेट) 45005 45283  278 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      90317

90056

261 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

बीते कारोबारी दिन से अब तक कितने बदल गए रेट?

Gold Silver Price Today 22 November 2024

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement