Gold Price: सोने-चांदी के खरीदारों को झटका, 70 हजार के पास पहुंची Silver, जानें कितना महंगा हुआ सोना

Gold-Silver Rates Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर से इजाफा हुआ, जिससे सोने-चांदी के खरीदारों को झटका लगा है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना महंगा होकर 53590 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट 69910 रुपये तक पहुंच गए हैं. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना (Gold Price) आज 53375 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement
Gold-Silver Price Today Gold-Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • महंगा हो गया सोना-चांदी
  • 53590 रुपये में मिल रहा सोना

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी (Gold-Silver rates today) के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोना और चांदी (Sona-Chandi Bhav) एक बार फिर से महंगा हो गया है. हालांकि, दाम में मामूली बढ़ोतरी ही दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना महंगा होकर 53590 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट 69910 रुपये तक पहुंच गए हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि सोने-चांदी (Gold Price Today) के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को रेट्स जारी होते हैं. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना (Gold Price) आज 53375 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 49088 रुपये में मिल रहा है तो 750 शुद्धता का सोना 40193 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट बढ़कर 31350 रुपये हो गए हैं. उधर, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 69910 रुपये में बिक रही. 

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  53590 53603
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  53375 53388
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916   49088 49100
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   40193 40202
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585   31350 31358
चांदी (प्रति 1 किलो) 999   69910 70109

कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में आज मामूली बढ़त दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना  370 रुपये महंगा हुआ है तो 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 368 रुपये महंगा हो गया. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 338 रुपये बढ़ गए हैं. 750 शुद्धता का सोना  278 रुपये बढ़ गया है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 216 रुपये और 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 594 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement
Gold-Silver Price

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement