Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों को झटका, आज इतने रुपये बढ़ गए दाम, चेक कर लें रेट्स

Sona Chandi Latest Bhav: सोना-चांदी आज एक बार फिर से महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज महंगा होकर 52297 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 58291 रुपये पहुंच गई है. उधर, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज बढ़कर 30594 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement
Gold Silver Price Today Gold Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे ग्राहकों को आज झटका लगा है. बुधवार सुबह जारी किए गए दाम के अनुसार, आज सोना-चांदी महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज महंगा होकर 52297 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 58291 रुपये पहुंच गई है. उधर, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज बढ़कर 30594 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 52088 रुपये हो गए हैं. 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 47904 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना 39223 रुपये में हो गया है. 585 शुद्धता का सोना 30594 में हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज बढ़कर 58291 रुपये पहुंच गई है. 

कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के रेट्स में रोजाना ही बदलाव आता है. आज 999 और 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 113 रुपये महंगा हो गया है. 916 शुद्धता का सोना 103 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 750 प्योरिटी वाला सोना  85 रुपये महंगा मिल रहा है. वहीं, 585 शुद्धता के सोने के दाम की बात करें तो यह आज 66 रुपये महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 185 रुपये महंगी हो गई है.  

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52297 52348
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52088 52138
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47904 47951
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39223   39261
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30594 30624
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 58291 58444

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement