Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें क्या है आज का भाव

Gold-Silver Price (20th May): इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार सुबह 24 कैरट सोने और चांदी के दामों में उछाल दर्ज की गई है.

Advertisement
Gold and Silver Rate in India Gold and Silver Rate in India

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

Gold and Silver Rate in India Today: भारतीय बाजार में गुरुवार सुबह सोने-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिला. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 48,593 पर पहुंच गई है. बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,177 थी. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया है. बुधवार के मुकाबले चांदी की कीमत में 475 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज एक किलो चांदी की कीमत बढ़कर 71,575 हो गई है. बुधवार को चांदी का भाव 71100 था.

Advertisement

गुरुवार शाम को लुढ़का सोना

गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में शाम तक मामूली गिरावट देखने को मिली. सुबह के मुकाबले शाम 5 बजे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोने की कीमत 59 रुपये की गिरावट के साथ 48534 पर पहुंच गई. वहीं, चांदी के भाव में भी ना मात्र की कमी देखी गई. गुरुवार शाम एक किलो चांदी की कीमत 71541 रही. 

क्या थे बुधवार को दाम 

बुधवार शाम 5 बजे 24 कैरेट सोना की कीमत 48,177 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव घटकर 71,100 रुपये प्रति किलो हो गया. वहीं, मंगलवार शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 48419 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 73168 रुपये प्रति किलो था.

मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में आया था उछाल

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपये बढ़कर 47,833 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था. जबकि चांदी उछाल के साथ 73,168  रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को चांदी 71,101 रुपये रही थी.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement