Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जानें कीमतों में आज कितना आया उछाल

Today Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी बुधवार को सुबह 999 शुद्धता वाला सोना 358 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 754 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला.

Advertisement
Gold Rate Silver Price Today 22 September 2021 Gold Rate Silver Price Today 22 September 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • तीसरे कारोबारी दिन सोना-चांदी के कीमतों में उछाल
  • चांदी की कीमतों में 754 रुपये प्रति किलो का इजाफा

Gold Rate Silver Price Today 22 September 2021: त्योहारों का मौसम नजदीक है. इस बीच सोना-चांदी के भाव में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज (बुधवार) यानी 22 सितंबर को सोना-चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. सोने का रेट महंगा हुआ तो वहीं, चांदी के दाम में भी भारी उछाल आया है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी बुधवार को सुबह 999 शुद्धता वाले सोना 358 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. मंगलवार शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोना का भाव 46513 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. जबकि आज यानी बुधवार को सोने का रेट बढ़कर 46871 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

Advertisement

वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 754 रुपये प्रति किलो इजाफा हुआ है. बीते दिन शाम के समय 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 60200 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, जो आज सुबह एक बार फिर बढ़कर 60954 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

  शुद्धता  मंगलवार शाम का भाव बुधवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46513 46871
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46327 46683
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42606 42934
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  34885 35153
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27210 27420
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60200 60954

मंगलवार की तुलना में कितना बदला सोना-चांदी का भाव?

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement