Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में भारी उछाल, चांदी हो गई महंगी, सोने का भाव भी 51 हजार पार

Sone Chandi ka Bhav Today: मार्च महीने के पहले कारोबारी हफ्ते में सोना-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Prices) में भारी उछाल आया है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 51 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी बढ़ गया है.

Advertisement
Gold Silver Price Today Gold Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • 51 हजार के पार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
  • 67 हजार रुपये किलो से ऊपर पहुंची चांदी की कीमत

Gold-Silver Price Today, 2 March 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ke Bhav) में उछाल देखने को मिल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. मार्च महीने के पहले कारोबारी सप्ताह में ही सोना 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा तो वहीं, चांदी के भाव में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

Advertisement

हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार 2 मार्च 2022 की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 51567 रुपये जा पहुंची है. जो बीते कारोबारी दिन 50696 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते कारोबारी दिन 65358 रुपये प्रति किलो था.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51567 51400
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  51361 51194
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47235 47082
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38675 38550
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30167 30069
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  67030 67112

शाम को क्या रहा सोना-चांदी का रेट

शाम के समय सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोने का भाव सुबह के मुकाबले 51567 से घटकर 51400 रुपये पहुंच गया. वहीं चांदी का रेट 67030 से बढ़कर 67112 रुपये हो गया.

Advertisement

999 प्योरिटी वाली चांदी और सोने में कितना बदलाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 868 रुपये बढ़ गया है. इसके अलावा, 916 शुद्धता के सोने की कीमत में 799 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 653 रुपये बढ़ गए हैं. 

गहने के समय-अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement