Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज कितना हुआ महंगा गोल्ड

ibjarates.com, Sona Chandi ka Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 1 फरवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट उछाल के साथ 57426 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट महंगा होने के साथ 68794 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.

Advertisement
Gold-Silver Price (File Photo) Gold-Silver Price (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

Gold-Silver Price Today 1 फरवरी 2022: एक तरफ बजट 2023 में सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी के महंगा होने का ऐलान किया गया. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. आज (गुरुवार), 1 फरवरी की सुबह सोने की कीमतों (Gold Rates) में तेजी आई है. वहीं, चांदी के भाव (Silver Rates) में बढ़त देखी गई है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 57 हजार के पार बना हुआ है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 58 हजार रुपये किलो के पार है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 1 फरवरी की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट उछाल के साथ 57426 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट महंगा होने के साथ 68794 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 57196 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52602 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 43070 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 33594 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68794 रुपये मंहगी की हो गई है.

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी का ताजा भाव

  शुद्धता मगंवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     56865 57426 561 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      56637 57196  559 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      52088 52602 514 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      42649 43070  421 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      33266  33594 328 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      67671 68794 1123 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

पिछले दिन से आज कितने बदल गए रेट?

Gold-Silver Price table

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement