Gold-Silver Price Today: सोने हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी आई गिरावट, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59338 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह (बुधवार) 59247 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

Advertisement
gold price today gold price today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 09 अगस्त, 2023 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59247 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70527 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59338 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह (बुधवार) 59247 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59010 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54270 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44435 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज सस्ता होकर 34660 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70527 रुपये की हो गई है.

बीते कारोबारी दिन की तुलना में कितने बदले सोने-चांदी के रेट?

Advertisement
  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     59338 59247 91 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      59100 59010 90 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      54354 54270 84 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      44504 44435 69 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      34713 34660 53 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      71051 70527 524 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price table

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement