बुधवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया, जिसके बाद अमेरिकी बाजार में भी गिरावट आई. साथ ही गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिला. आज मार्केट खुलते ही इसपर असर दिखाई दे सकता है. आशंका है कि निफ्टी 150 से ज्यादा अंकों की गैप अप पर खुल सकता है. इसके अलावा, सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.
उतार-चढ़ाव की संभावना को देखते हुए, विश्लेषक सतर्क रुख अपनाने और सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी ने नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया है. एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी 179 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दिखा रहा है कि गुरुवार को बाजार की शुरुआत गिरावट पर होगी. कल इंडिया VIX, जो बाजारों में डर का एक पैमाना है, 2.8% बढ़कर 11.20 के स्तर पर बंद हुआ.
किन सेक्टर्स पर होगा ज्यादा असर
अमेरिकी बाजार का कैसा हाल?
ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार अपने शुरुआती उच्च स्तर से काफी नीचे बंद हुआ. इसका एक कारण ये भी था कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने केंद्रीय बैंक द्वारा सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया. Dow 0.38% नीचे था, जबकि S&P500 0.12% नीचे कारोबार पर बंद हुआ.
(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
आजतक बिजनेस डेस्क