Gift Nifty Crash: भारत पर ट्रंप का 25% टैरिफ वॉर... आज स्‍टॉक मार्केट में मचेगा हाहाकार! टूट सकते हैं ये शेयर

गिफ्ट निफ्टी ने नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया है. एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी 179 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दिखा रहा है कि गुरुवार को बाजार की शुरुआत गिरावट पर होगी.

Advertisement
गिफ्ट निफ्टी में बड़ी गिरावट (Photo: File/ITG) गिफ्ट निफ्टी में बड़ी गिरावट (Photo: File/ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बुधवार शाम को अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया, जिसके बाद अमेरिकी बाजार में भी गिरावट आई. साथ ही गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिला. आज मार्केट खुलते ही इसपर असर दिखाई दे सकता है. आशंका है कि निफ्टी 150 से ज्‍यादा अंकों की गैप अप पर खुल सकता है. इसके अलावा, सेंसेक्‍स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. 

Advertisement

उतार-चढ़ाव की संभावना को देखते हुए, विश्लेषक सतर्क रुख अपनाने और सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी ने नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया है. एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी 179 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दिखा रहा है कि गुरुवार को बाजार की शुरुआत गिरावट पर होगी. कल इंडिया VIX, जो बाजारों में डर का एक पैमाना है, 2.8% बढ़कर 11.20 के स्तर पर बंद हुआ. 

किन सेक्‍टर्स पर होगा ज्‍यादा असर

  • ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्‍यादा असर भारत के टेक्‍सटाइल सेक्‍टर्स पर पड़ेगा, जिसमे तहत Gokaldas Exports Ltd, Welspun Living Ltd, Indo Count Industries Ltd और Pearl Global Ltd कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा. 
  • ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स अमेरिका को भारत बड़ी मात्रा में एक्‍सपोर्ट करता है. ऐसे में इन सेक्‍टर्स से जुड़े शेयरों पर असर दिखाई दे सकता है. 
  • एग्री प्रोडक्‍टस और सी फूड सेक्‍टर्स पर भी असर दिखाई देगा, क्‍योंकि भारत अमेरिका को इन प्रोडक्‍ट्स की सप्‍लाई करता है. 
  • फार्मा सेक्‍टर पर भी इसका असर दिखाई दे सकता है. जिस कारण  Sun Pharmaceutical, Lupin और Dr. Reddy’s Laboratories जैसी कंपनियों के शेयर गिर सकते हैं. 
  • इसके अलावा, जेम्‍स एंड ज्‍वेलरी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मशीनरी सेक्‍टर्स पर ट्रंप के टैरिफ का असर दिखाई दे सकता है. 


अमेरिकी बाजार का कैसा हाल? 
ट्रंप टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार अपने शुरुआती उच्च स्तर से काफी नीचे बंद हुआ. इसका एक कारण ये भी था कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने केंद्रीय बैंक द्वारा सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया. Dow 0.38% नीचे था, जबकि S&P500 0.12% नीचे कारोबार पर बंद हुआ. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement