आज आएंगे जीडीपी के आंकड़े, क्या मंदी को मात देगी भारतीय अर्थव्यवस्था? 

 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा शाम पांच बजे के बाद GDP के आंकड़े जारी किए जा सकते हैं. जीडीपी के अलावा आज 8 कोर सेक्टर के प्रदर्शन, विदेशी मुद्रा भंडार, बाह्य वाण‍िज्य‍िक उधार के आंकड़े भी आ सकते हैं.

Advertisement
इकोनॉमी में सुधार की उम्मीद इकोनॉमी में सुधार की उम्मीद

aajtak.in

  • ,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आज
  • GDP पॉजिटिव रहने की उम्मीद
  • दो तिमाहियों में आई थी गिरावट

सरकार आज शाम को इस वित्त वर्ष (2020-21) की दिसंबर में खत्म होने वाली तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी करेगी. इन आंकड़ों को लोगों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इससे पता चलेगा कि हमारी अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से बाहर निकली या नहीं. 

आज कई आंकड़े आएंगे 

जीडीपी के अलावा आज 8 कोर सेक्टर के प्रदर्शन, विदेशी मुद्रा भंडार, बाह्य वाण‍िज्य‍िक उधार यानी ईसीबी के आंकड़े भी आ सकते हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा शाम पांच बजे के बाद GDP के आंकड़े जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement

मंदी का दौर

गौरतलब है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना की वजह से इतिहास में पहली बार तकनीकी रूप से मंदी के दौर में पहुंची है. जब कोई अर्थव्यवस्था लगातार दो तिमाही गिरावट में रहती है, तो यह मान लिया जाता है कि वह तकनीकी रूप से मंदी के दौर में पहुंच चुकी है.

कोरोना संकट की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था गिरावट के दौर में है. इसकी वजह से ही इस वित्त वर्ष की जून में होने वाली पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की गिरावट आई. इसकी वजह यह थी कि उस दौरान देश में काफी सख्त लॉकडाउन लगा था और इकोनॉमी पूरी तरह से ठप थी. 
इसके बाद फिर सितंबर की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट आई.

पॉजिटिव जीडीपी की उम्मीद 

जानकार यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार यानी तीसरी तिमाही के आज के आंकड़े पॉजिटिव रह सकते हैं. जीडीपी या तो शून्य के आसपास रहेगी या इसमें कुछ बढ़त की उम्मीद की जा सकती है. यानी तीसरी तिमाही से अर्थव्यवस्था ऊंचाई की ओर बढ़नी शुरू हो सकती है, जो काफी राहत की बात होगी. 

Advertisement

कई एजेंसियों और संस्थाओं ने यह उम्मीद जताई है कि तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्थापॉजिटिव जोन में जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक की दिसंबर में जारी 'स्टेट ऑफ द इकोनॉमी' बुलेटिन में कहा गया था कि ऐसे पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं कि अर्थव्यवस्था गहरी खाई से अब रोशनी की तरफ बढ़ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement