कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, मई में देश के निर्यात में करीब 70% की जबरदस्त बढ़त 

इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद तथा रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है. मई के दौरान व्यापार घाटा (trade deficit) बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  

Advertisement
निर्यात में जबरदस्त बढ़त (फाइल फोटो: Getty Images)  निर्यात में जबरदस्त बढ़त (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • कोरोना की दूसरी लहर के बीच सफलता
  • निर्यात का बढ़ना इकोनॉमी के लिए राहत

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच इकोनॉमी के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. मई महीने में देश का निर्यात 69.35 फीसदी बढ़कर 32.27 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 2.36 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया. 

इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद तथा रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है. मई में इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पादों तथा रत्न एवं आभूषणों का निर्यात क्रमश: 8.64 अरब डॉलर, 5.33 अरब डॉलर और 2.96 अरब डॉलर रहा. 

Advertisement

व्यापार घाटा भी बढ़ा 

मई के दौरान व्यापार घाटा (trade deficit) बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  पिछले साल मई में निर्यात 19 अरब डॉलर रहा था, जबकि मई, 2019 में निर्यात 29.85 अरब डॉलर पर था. 

कितना बढ़ा आयात 

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में आयात (Import) भी 73.64 फीसदी बढ़कर 38.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले के समान महीने में 22.2 अरब डॉलर रहा था. इस तरह व्यापार घाटा बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 2019 के मई में आयात 46.68 अरब डॉलर रहा था. मई, 2020 में व्यापार घाटा (trade deficit) 3.15 अरब डॉलर था. 

तेल का आयात तीन गुना 

मई, 2021 में तेल आयात बढ़कर 9.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने 3.49 अरब डॉलर था. सोने का आयात बढ़कर 67.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो मई, 2020 में 7.63 करोड़ डॉलर था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह अप्रैल-मई में निर्यात दोगुना से अधिक होकर 62.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीनों में 29.41 अरब डॉलर रहा था. अप्रैल-मई, 2021 के दौरान आयात 84.27 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 39.32 अरब डॉलर था.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement