विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से दुनिया 1930 के दशक की महामंदी के बाद से सबसे गहरी मंदी से जूझ रही है. यह कई विकासशील और सबसे गरीब देशों के लिए किसी आफत से कम नहीं है.
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 500 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर की कीमत 32-33 रुपये तय की है. इस आइपीओ के तहत 280 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ 20 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसे 22 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा.
जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर 12 अक्टूबर की बैठक में सहमति नही बन पाई थी. अब वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की GST में कमी को पूरा करने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी.
वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में बड़ा निवेश किया है. 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की एक फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 4 करोड़ शेयर खरीदे.
अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को रुपये पांच पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में रुपया 73.36 प्रति डॉलर पर रहा. बुधवार को बंद भाव 73.31 रुपये प्रति डॉलर था. कारोबार के दौरान विनिमय दर में 73.22-73.41 के दायरे में घट-बढ़ हुई.
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1066 अंक यानी 2.61 फीसदी लुढ़क कर 39,728.41 अंक पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो 11,680.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में 290.70 अंक या 2.43 फीसदी की गिरावट रही.
अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने 205 मेगावॉट की सौर परिसंपत्तियां अपने ज्वाइंट वेंचर कारोबार को 1,632 करोड़ रुपये में ट्रांसफर की है. कंपनी का यह ज्वाइंट वेंचर फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटल एसए के साथ है. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने इससे पहले भारत में 2,148 मेगावॉट की सौर परिसंत्तियों के लिए टोटल के साथ 50:50 का ज्वाइंट वेंचर बनाया था.
भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है. शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स 900 अंक तक लुढ़क गया और यह 40 हजार अंक के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 250 अंक तक की गिरावट रही और यह 11,750 अंक के स्तर पर था.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रा के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है.वहीं, मास्क को सिर्फ फैशन के लिए पहनने वालों पर भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा कोविड पॉजिटिव घोषित किए जाने के बावजूद रेलवे स्टेशन या ऐसे ही अन्य क्षेत्र में प्रवेश करना और ट्रेन में चढ़ना भी कार्रवाई के दायरे में आता है. रेलवे की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच कराए जाने के बाद रिपोर्ट आने से पहले ही रेलवे स्टेशन या ऐसे ही क्षेत्र में प्रवेश करने या ट्रेन पर चढ़ने वालों पर जुर्माना लग सकता है.इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा यात्रा की इजाजत नहीं देने के बावजूद ट्रेन में सवार होना और सार्वजनिक स्थल पर जानबूझ कर थूकना या पेशाब अथवा शौच करना भी सजा के दायरे में आता है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसे वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से उसकी खुदरा शाखा में निवेश के लिए 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे पहले आरआईएल ने 23 सितंबर को घोषणा की थी कि केकेआर उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को एलिसियम एशिया होल्डिंग्स (केकेआर की एक इकाई) से 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके बदले केकेआर को 81,348,479 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक तक मजबूत होकर 40, 850 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, निफ्टी में भी तेजी रही. हालांकि कुछ मिनटों में ही गिरावट भी शुरू हो गई. निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 11,960 अंक के स्तर पर है.
सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 13वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इस बीच,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
आयकर विभाग ने कहा है कि उसने एक अप्रैल से 13 अक्टूबर के दौरान 38 लाख से अधिक करदाताओं को 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रिफंड जारी किए. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार व्यक्तिगत आयकर मामले में 36.21 लाख करदाताओं को 33,442 करोड़ रुपये रिफंड जारी किये गये जबकि कंपनी कर मद में 1.89 लाख करदाताओं को 90,032 करोड़ रुपये लौटाये गये.