Advertisement

Business News Updates: प्रॉपर्टी रजिस्‍ट्रेशन पर घट सकता है स्‍टांप ड्यूटी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

aajtak.in | 15 अक्टूबर 2020, 11:34 PM IST

केंद्र सरकार ने एक बार फिर प्रॉपर्टी रजिस्‍ट्रेशन पर स्‍टांप ड्यूटी घटाने को कहा है. आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्यों को संपत्ति के रजिस्‍ट्रेशन पर स्‍टांप शुल्‍क में कटौती की सलाह दी है. मिश्रा ने कहा कि राज्यों द्वारा ऐसा करने से रीयल एस्टेट की कुल लागत घटेगी और घरों की बिक्री बढ़ेगी. पढ़ें ब‍िजनेस जगत की द‍िनभर की बड़ी खबरें..

प्रॉपर्टी रजिस्‍ट्रेशन पर स्‍टांप ड्यूटी घटाने को कहा

हाइलाइट्स

  • राज्‍यों को प्रॉपर्टी रजिस्‍ट्रेशन पर स्‍टांप ड्यूटी घटाने की सलाह
  • ऐसा करने से रीयल एस्टेट की कुल लागत घटेगी की है उम्‍मीद
  • वहीं घरों की भी बढ़ सकती है बिक्री
  • इस पर अब फैसला राज्‍यों को करना होगा
11:34 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना गरीब देशों के लिए किसी आफत से कम नहीं: विश्व बैंक

Posted by :- Amit kumar Dubey

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से दुनिया 1930 के दशक की महामंदी के बाद से सबसे गहरी मंदी से जूझ रही है. यह कई विकासशील और सबसे गरीब देशों के लिए किसी आफत से कम नहीं है.
 

11:31 PM (5 वर्ष पहले)

एक और कंपनी का आईपीओ 20 अक्टूबर से ओपन 

Posted by :- Amit kumar Dubey

 

Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 500 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर की कीमत 32-33 रुपये तय की है. इस आइपीओ के तहत 280 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ 20 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसे 22 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा.

Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO
9:23 PM (5 वर्ष पहले)

केंद्र 1.1 लाख करोड़ उधार लेकर राज्यों को देगा लोन

Posted by :- Amit kumar Dubey

जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर 12 अक्टूबर की बैठक में सहमति नही बन पाई थी. अब वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की GST में कमी को पूरा करने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी. 

5:09 PM (5 वर्ष पहले)

अब टाटा मोटर्स के 4 करोड़ शेयर राकेश झुनझुनवाला ने खरीदे

Posted by :- Amit kumar Dubey

 वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स  में बड़ा निवेश किया है. 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की एक फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 4 करोड़ शेयर खरीदे. 

Advertisement
4:26 PM (5 वर्ष पहले)

रुपये में 5 पैसे की गिरावट 

Posted by :- deepak kumar

अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को रुपये पांच पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में रुपया 73.36 प्रति डॉलर पर रहा. बुधवार को बंद भाव 73.31 रुपये प्रति डॉलर था. कारोबार के दौरान विनिमय दर में 73.22-73.41 के दायरे में घट-बढ़ हुई. 
 

3:47 PM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में हाहाकार

Posted by :- deepak kumar

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1066 अंक यानी 2.61 फीसदी लुढ़क कर 39,728.41 अंक पर ठहरा. न‍िफ्टी की बात करें तो 11,680.35 अंक पर बंद हुआ. न‍िफ्टी में 290.70 अंक या 2.43 फीसदी की गिरावट रही. 

3:12 PM (5 वर्ष पहले)

अडाणी ग्रीन ने 205 मेगावॉट की सौर परिसंपत्तियां को ट्रांसफर की 

Posted by :- deepak kumar

अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने 205 मेगावॉट की सौर परिसंपत्तियां अपने ज्‍वाइंट वेंचर कारोबार को 1,632 करोड़ रुपये में ट्रांसफर की है. कंपनी का यह ज्‍वाइंट वेंचर फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटल एसए के साथ है. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने इससे पहले भारत में 2,148 मेगावॉट की सौर परिसंत्तियों के लिए टोटल के साथ 50:50 का ज्‍वाइंट वेंचर बनाया था.

2:19 PM (5 वर्ष पहले)

दोपहर बाद सेंसेक्‍स 900 अंक लुढ़का 

Posted by :- deepak kumar

भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है. शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्‍स 900 अंक तक लुढ़क गया और यह 40 हजार अंक के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 250 अंक तक की गिरावट रही और यह 11,750 अंक के स्‍तर पर था. 

 

दोपहर बाद बाजार में सुस्‍ती
1:03 PM (5 वर्ष पहले)

त्‍योहारी सीजन में रेलवे के नए नियम

Posted by :- deepak kumar

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रा के दौरान मास्क और सोशल डिस्‍टेंसिंग अनिवार्य है.वहीं, मास्‍क को सिर्फ फैशन के लिए पहनने वालों पर भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा कोविड पॉजिटिव घोषित किए जाने के बावजूद रेलवे स्टेशन या ऐसे ही अन्य क्षेत्र में प्रवेश करना और ट्रेन में चढ़ना भी कार्रवाई के दायरे में आता है. रेलवे की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच कराए जाने के बाद रिपोर्ट आने से पहले ही रेलवे स्टेशन या ऐसे ही क्षेत्र में प्रवेश करने या ट्रेन पर चढ़ने वालों पर जुर्माना लग सकता है.इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा यात्रा की इजाजत नहीं देने के बावजूद ट्रेन में सवार होना और सार्वजनिक स्थल पर जानबूझ कर थूकना या पेशाब अथवा शौच करना भी सजा के दायरे में आता है.  
 

Advertisement
11:24 AM (5 वर्ष पहले)

RIL को निवेश के लिए 5,550 करोड़ रुपये मिले

Posted by :- deepak kumar

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसे वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से उसकी खुदरा शाखा में निवेश के लिए 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे पहले आरआईएल ने 23 सितंबर को घोषणा की थी कि केकेआर उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को एलिसियम एशिया होल्डिंग्स (केकेआर की एक इकाई) से 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके बदले केकेआर को 81,348,479 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं. 

9:20 AM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत 

Posted by :- deepak kumar

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 50 अंक तक मजबूत होकर 40, 850 अंक के स्‍तर को पार कर लिया. वहीं, न‍िफ्टी में भी तेजी रही. हालांक‍ि कुछ म‍िनटों में ही ग‍िरावट भी शुरू हो गई. न‍िफ्टी मामूली गिरावट के साथ 11,960 अंक के स्‍तर पर है. 

8:37 AM (5 वर्ष पहले)

13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर 

Posted by :- deepak kumar

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 13वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इस बीच,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. 

8:32 AM (5 वर्ष पहले)

38.11 लाख करदाताओं को 1.23 लाख करोड़ रुपये रिफंड 

Posted by :- deepak kumar

आयकर विभाग ने कहा है कि उसने एक अप्रैल से 13 अक्टूबर के दौरान 38 लाख से अधिक करदाताओं को 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रिफंड जारी किए. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार व्यक्तिगत आयकर मामले में 36.21 लाख करदाताओं को 33,442 करोड़ रुपये रिफंड जारी किये गये जबकि कंपनी कर मद में 1.89 लाख करदाताओं को 90,032 करोड़ रुपये लौटाये गये.