अडानी ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही दीवान हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) के सभी पोर्टफोलियो खरीदने की इच्छा जताई है. खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बीते शुक्रवार को DHFL के लैंडर्स से मुलाकात की थी.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों को लेकर रुख सकारात्मक बना हुआ है. नवंबर में अब तक एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 35,109 करोड़ रुपये का का निवेश किया है. दो से 13 नवंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 29,436 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 5,673 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 1,90,571.55 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत शेष 8 शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखी गई.
अमेरिका की ग्लोबल फॉर-कास्टिंग फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजीटिव नजरिया पेश किया है. फर्म ने इकोनॉमिक को लेकर उम्मीद से ज्यादा रिकवरी का अनुमान जताया है. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा है कि दिसंबर में होने वाली मॉनीटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग (MPC) में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक दरों को होल्ड कर सकता है.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने होम डेकोर सॉल्यूशन कंपनी अर्बन लैडर की 96 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह सौदा 182.12 करोड़ रुपये के कैश ट्रांजेक्शन में हुआ है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 नवंबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 44वें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान 7.779 बिलियन डॉलर चढ़कर 568.494 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. ये अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले पिछले हफ्ते 30 अक्टूबर को यह 1.83 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 560.715 अरब डॉलर पर था.