भारत की मदद के लिए आगे आया ADB, कोरोना से लड़ने के लिए दिया इतना लोन

देश के लोग कोरोना से हर रोज एक नई जंग लड़ रहे हैं. फिर वो चाहे अस्पताल में बेड की जद्दोजहद हो या ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए लंबी कतारें, इस बीच एशियाई विकास बैंक (ADB) कोरोना से लड़ाई में भारत की मदद के लिए आगे आया है. जानें पूरी खबर

Advertisement
गरीबों की मदद करेगा ADB का लोन (फाइल फोटो) गरीबों की मदद करेगा ADB का लोन (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • अपने ‘CARES' कार्यक्रम से पैसा देगा ADB
  • गरीबों को सामाजिक सुरक्षा देने में काम आएगा लोन

देश के लोग कोरोना से हर रोज एक नई जंग लड़ रहे हैं. फिर वो चाहे अस्पताल में बेड की जद्दोजहद हो या ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए लंबी कतारें, इस बीच एशियाई विकास बैंक (ADB) कोरोना से लड़ाई में भारत की मदद के लिए आगे आया है.

अपने ‘CARES' कार्यक्रम से पैसा देगा ADB
ADB ने कोरोना से निपटने के लिए ‘कोविड-19 एक्टिव रिस्पांस एंड एक्सपेंडिचर सपोर्ट’ (CARES) प्रोग्राम चलाया था. भारत की कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए वह 1.5 अरब डॉलर (111.5 अरब रुपये) का लोन इसी कार्यक्रम के तहत देगा. ADB का ये प्रोग्राम कोरोना संकट के समय सरकारों की तत्काल जरूरतों के लिए मदद पहुंचाता है.

Advertisement

गरीबों की मदद में आएगा काम
ADB के लोन का पैसा देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपयोग किया जाएगा. इसी के साथ यह समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सामाजिक सुरक्षा, विशेषकर महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों की मदद में काम आएगा.

‘सही समय पर मिली मदद’
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘ हम ADB के सही समय पर मदद  उपलब्ध कराने के शुक्रगुजार हैं. यह सरकार के कोरोना वायरस रोकने के प्रयासों को तत्काल मदद देगा. देश की टेस्ट और ट्रैक क्षमता को बढ़ाएगा. इसी के साथ गरीबों, महिलाओं समेत करीब 80 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक सामाजिक सुरक्षा देने के प्रयासों का समर्थन करेगा.
इस लोन के दस्तावेजों पर भारत की ओर से समीर कुमार खरे और ADB के भारतीय परिचालन के निदेशक केनिची योकोहामा ने हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement