Adani Group की एक और कंपनी स्‍टॉक मार्केट में होगी लिस्‍ट, गौतम अडानी के बेटे ने किया बड़ा ऐलान

गौतम अडानी (Stock Market) के बेटे और अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस (Adani Airport Business) के प्रमुख जीत अडानी (Jeet Adani) ने हैदराबाद में कहा कि जल्‍द ही उनकी नई कंपनी स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने के लिए पेश हो सकती है.

Advertisement
अडानी ग्रुप अडानी ग्रुप

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

अडानी ग्रुप की अलग-अलग सेक्‍टर की 10 कंपनियां स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्‍टेड हैं. हालांकि पावर से लेकर पोर्ट समूह (Power to Port Group) के पास कई कंपनियां ऐसी भी हैं, जो स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍टेड नहीं हैं. अब अडानी समूह इन कंपनियों में से एयरपोर्ट के कारोबार में शामिल फर्म को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट करने पर विचार कर रहा है. 

Advertisement

Adani Group के एयरपोर्ट बिजनेस के प्रमुख जीत अडानी (Jeet Adani) ने कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) की एयरपोर्ट बिजनेस ब्रांच अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (Adani Airports Holdings) फ्यूचर में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्‍ट होगी. अडानी ने कहा कि यह कुछ ट्रिगर्स पर निर्भर करता है. हालांकि हमें अभी कुछ ट्रिगर्स को पार करना है. हालांकि लिस्‍ट कराने से पहले इसे अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) से डीमर्जर किया जाएगा. 

हर दिन बढ़ रही यात्रियों की संख्‍या 
हैदराबाद में एक कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए जीत अडानी (Jeet Adani) ने कहा कि एयरपोर्ट का कारोबार महत्‍वपूर्ण बढ़ोतरी हासिल कर रहा है और जिन एयरपोर्ट की देखरेख इसके तहत आती है, वहां कोविड के पहले यात्रियों की संख्‍या की तुलना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्‍होंने कहा कि अडानी ग्रुप का विजन देश की आवश्‍यकताओं को पूरा करना है और भारत की विकास गाथा में महत्‍वपूर्ण योगदान देना है. उन्‍होंने कहा कि पिछले 30 साल में हमने देश में ऐसा ही कुछ योगदान दिया है.

Advertisement

कौन-कौन से एयरपोर्ट का संचालन करती है कंपनी 
अडानी एयरपोर्ट्स मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करती है. साथ ही नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास कर रही है, जिसे दिसंबर तक पूरा करने की उम्‍मीद है. इसके अलावा कंपनी अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट का भी देखरेख करती है. 

यात्रियों की संख्‍या में बढ़ोतरी 
जीत अडानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 8 करोड़ लोगों ने इन एयरपोर्ट से अपनी यात्रा पूरी की है. ऐसे में इस आंकड़े में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. यह आंकडा प्री कोविड के यात्रियों की संख्‍या से भी ज्‍यादा है. गौरतलब है कि गौतम अडानी ने गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है, जो अडानी ग्रुप कई सेक्‍टर्स में करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement