50% चढ़ेगा अडानी का ये शेयर, कंपनी के नतीजे के बाद आया ब्रोकरेज का अनुमान

Adani Power का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा, जिसके बाद कुछ ब्रोकरेज ने अडानी समूह के शेयर पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने विवादों को सुलझा लिया है और लोन को कम कर दिया है.

Advertisement
अडानी ग्रुप का शेयर अडानी ग्रुप का शेयर

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. इस बीच, अडानी पोर्ट के शेयर (Adani Port Share) में 6 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई है. इसके अलावा, अन्‍य अडानी शेयर (Adani Stocks) चढ़े हैं और अब एक्‍सपर्ट्स ने अडानी पावर शेयर (Adani Power Share) पर अपना View शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि अडानी पावर का शेयर 50 फीसदी तक चढ़ सकता है. 

Advertisement

Adani Power का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा, जिसके बाद कुछ ब्रोकरेज ने अडानी समूह के शेयर पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने विवादों को सुलझा लिया है और लोन को कम कर दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी परिचालन परिसंपत्तियों के मुनाफे में सुधार किया है.

उन्होंने कहा कि अडानी पावर अपनी बैलेंस शीट का इस्तेमाल आकर्षक कीमतों पर परिसंपत्तियां हासिल करने के लिए कर रही है. यह कोयले की नई मांग को पूरा करने के लिए नई परिसंपत्तियां भी स्थापित कर रही है. 

12 महीने में कहां तक जाएगा अडानी पावर? 
ICICI सिक्योरिटीज ने अडानी पावर पर 610 रुपये के 12 महीने के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है. वेंचुरा सिक्योरिटीज अडानी पावर में 51 प्रतिशत की भारी बढ़त देखती है, लेकिन यह टारगेट 24 महीने में हासिल हो सकता है. 

Advertisement

ICICI सिक्योरिटीज क्‍यों दिख रही तेजी?
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि अडानी पावर नए निर्माण में प्रतिस्पर्धा से आगे है, साथ ही कंपनी ने कहा कि वह आकर्षक दरों पर नई दीर्घकालिक व्यवस्था के तहत अपनी मौजूदा परिसंपत्तियों को बांधने में सक्षम है. ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि हम खरीद की सलाह देते हैं, क्योंकि राज्य डिस्कॉम द्वारा नए पीपीए की मजबूत पाइपलाइन है और मर्चेंट/अल्पकालिक बाजार तेजी की पेशकश कर रहे हैं.

24 महीने में 800 रुपये के पार जाएगा शेयर 
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पावर पर 24 महीने का टारगेट 806 रुपये रखा है. इसने कहा कि भारत में बिजली की मांग बढ़ रही है, जो विनिर्माण गतिविधियों में ग्रोथ और घरों में सफेद वस्तुओं और गैजेट्स के बढ़ते चलन से प्रेरित है. 

वेंचुरा ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करने में सपोर्ट‍िव है और बढ़ती हुई अधिकतम मांग आपूर्ति की खाई बेस लोड थर्मल पावर क्षमता को बढ़ाने की आवश्‍यकता को पूरा करता है. भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट नेट थर्मल पावर उत्‍पादक कंपनी एपीएल इस खास मांग को पूरा करने के लिए मजबूत क्षमता विस्‍तार योजनाओं के साथ रणनीति रूप से तैयार है. इस ब्रोकरेज ने इसे 'खरीदें' की सिफारिश की है और इसका लक्ष्य मूल्य 806 रुपये रखा है, जो 51.5 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है.

Advertisement

कंपनी का कैसा रहा है रिजल्‍ट? 
अडानी पावर का चौथी तिमाही का राजस्व पिछले साल की तुलना में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 14,237 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 18.9 प्रतिशत बढ़कर 26.4 बिलियन यूनिट बिजली की बिक्री से बढ़ा है. तिमाही के दौरान कम मर्चेंट टैरिफ प्राप्ति से वॉल्यूम वृद्धि आंशिक रूप से ऑफसेट हो गई. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान औसत टैरिफ 6 रुपये प्रति यूनिट की तुलना में 5.4 रुपये प्रति यूनिट रहा. उत्पादन क्षमता 17,550 मेगावाट रही, जो पिछले साल 15,250 मेगावाट थी.

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement